• Sun, Oct 2025

छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन मौसम का मिजाज खुशनुमा, 25 तारीख से होगा पलटवार!

छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन मौसम का मिजाज खुशनुमा, 25 तारीख से होगा पलटवार!

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. राज्य के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों से हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद प्रदेश में वर्षा की तीव्रता बढ़ सकती है. इस दौरान तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी.

मौसम की वर्तमान स्थिति

पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई है. राजनांदगांव में सर्वाधिक 60.0 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 34.0°C रायपुर में और सबसे कम 22.0°C पेण्ड्रा रोड में दर्ज हुआ.

वर्षा के प्रमुख आंकड़े

राजनांदगांव में 6 सेमी, गंडई व भानुप्रतापपुर में 5 सेमी, बारसूर, कोटा, बेलगहना, ओरछा, कवर्धा, छुईखदान, अकलतरा में 4 सेमी, लोरमी, जगदलपुर, अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़, साल्हेवारा में 3 सेमी, तथा नानगुर, बलौदा बाजार, अर्जुन्दा, बोड़ला, डोंगरगांव, देवभोग, माकड़ी, दुर्गकोंदल, सहसपुरलोहारा, लवन, गुंडरदेही, पामगढ़, लोहंडीगुड़ा, पंढरिया समेत अन्य जगहों पर इससे कम बारिश दर्ज की गई.
सिनोप्टिक सिस्टम का हाल

दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा पंजाब, राजस्थान और गुजरात से गुजर रही है. म्यांमार-दक्षिण बांग्लादेश तट के समीप उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिसके कारण अगले 24 घंटों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. 25 सितंबर को पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो 26-27 सितंबर के बीच दक्षिणी ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ सकता है. उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी से लेकर दक्षिण आंध्र प्रदेश तट तक ऊपरी वायु चक्रवात और गर्त भी सक्रिय हैं.

कल के लिए मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. आज एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है. लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी गई है.

दो दिनों के बाद का दृष्टिकोण

दो दिन बाद प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ कुछ स्थानों पर गरज-चमक और वज्रपात की गतिविधियां बढ़ सकती हैं.

रायपुर शहर का पूर्वानुमान

22 सितंबर को रायपुर में आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहने और गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34°C और 24°C के आसपास रहने का अनुमान है.