इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर और सुकमा जिलों में अगले 48 से 72 घंटे तक कई स्थानों पर तेज से बहुत तेज बारिश हो सकती है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का भी अंदेशा है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग की ओर से इन जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है।
सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भी बारिश तेज होगी
दक्षिणी छत्तीसगढ़ के साथ-साथ प्रदेश के उत्तरी जिलों में भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहने की संभावना है। सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और जशपुर जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। वहीं बिलासपुर, मुंगेली और कोरबा जिलों में भी कई जगहों पर अच्छी बारिश दर्ज हो सकती है।
रायपुर और दुर्ग संभाग में बौछारें
रायपुर, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद सहित दुर्ग, राजनांदगांव और कबीरधाम जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। हालांकि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।
24 घंटे का हाल
दुर्ग में प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पेंड्रारोड व राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा। सबसे ज्यादा बारिश बारसूर (190 मिमी), बास्तानार (160 मिमी), गीदम (140 मिमी), दरभा (120 मिमी), बड़े बचेली (110 मिमी) और कांकेर-लोहंडीगुड़ा (100 मिमी) में दर्ज की गई।
ㅤ ㅤ
एड
ㅤ ㅤ
Hyundai India
call to action icon
यह भी पढ़ें- बस्तर में मूसलधार बारिश ने मचाई तबाही, नदी-नाले उफान पर, सैकड़ों गांवों का संपर्क टूटा
रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में बुधवार को आसमान सामान्यतः मेघमय रहेगा। गरज-चमक के साथ रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।