• Wed, Sep 2025

ड्राइविंग लाइसेंस बनते ही बेटी को गिफ्ट करें ये कार, चलाने में मजेदार और माइलेज है जोरदार

ड्राइविंग लाइसेंस बनते ही बेटी को गिफ्ट करें ये कार, चलाने में मजेदार और माइलेज है जोरदार

Tata Tiago: अगर आपकी बेटी ने हाल फिलहाल में ड्राइविंग टेस्ट पास किया है और आप उसे अब पहली कार दिलवाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन लेकर ये हैं. दरअसल ये ऑप्शन है Tata Tiago जो एक एंट्री लेवल हैचबैक कार है और इसे खरीदने के लिए आपको जेब ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी. अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं

इंजन और पावर

इस कार में ग्राहकों को 1199 cc का 1.2L रेवोट्रॉन इंजन मिल जात है, ये इंजन 6000 आरपीएम पर 86 पीएस की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. कार को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के सतह जोड़ा गया है. आपको बता दें कि सीएनजी वेरिएंट में इसका माइलेज 27 km तक जाता है.

डाईमेन्शन

डाईमेन्शन की बात करें तो ये 3767 x 1677 x 1535 है और इस कार में 242 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है जिसमें ग्राहक अपना काफी सारा सामान रख सकते हैं. 
सीटिंग कपैसिटी

ये एक 5 सीटर कार है और इसमें साधारण वजन के 5 लोग आराम से फिट हो सकते हैं. हालांकि आपका वजन थोड़ा ज्यादा है तो आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन कार 4 से 5 लोगों के लिए एकदम सही ऑप्शन साबित होती है.

कैसा है डिजाइन

इस कार के डिजाइन में आपको ज्यादा तामझाम नहीं देखने को मिलेगा, डिजाइन एकदम साधारण और सोबर रखा गया है, लेकिन एंट्री लेवल कार होने की वजह से कहीं पर भी ड्राइव करना बेहद ही आसान है और इसे कम स्पेस में अच्छी तरह से पार्क भी किया जा सकता है. तो ऐसे में अगर आपकी बेटी किसी डेन्स स्पेस में कार को पार्क करना चाहती है तो उसे ज्यादा परेशानी नहीं होने वाली है क्योंकि कार कम स्पेस लेती है.

कितनी है कीमत

इस कार को खरीदने के लिए ग्राहकों को महज 4,99,990 लाख रुपये का एक्स-शोरूम प्राइज ही अदा करना पड़ता है.