सादतपुर वार्ड में चांद बाग पुलिया व शेरपुर चौक पर सड़क पर खड़ी दो कारों को निगम की टीम ने जब्त किया। वहीं पुलिस ने लोगों का रास्ता रोक रहे 80 वाहनों का चालान किया। इसी तरह जौहरीपुर में दो कारें जब्त की गई, जब्कि चार वाहनों के चालान किए गए।
Delhi Traffic Challan: इन वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई गाड़ियों का कटा चालान
Delhi Traffic Challan: इन वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई गाड़ियों का कटा चालान
चांदबाग से जब्त कार को लेकर जाती निगम की क्रेन। सौजन्य : निगम
निगम की टीम ने पाया कि यहां पर दुकानदार ही सड़कों पर वाहन खड़े करवा रहे थे। निगम की टीम ने लोगों से अपील की है कि वह वाहनों का अधिकृत पार्किंग में खड़ा करें। सड़क को पार्किंग न बनाएं, इससे बाकी लोगों को असुविधा होती है और जाम लगता है।
इसके साथ ही निगम के इस जोन की टीम ने दिलशाद गार्डन और ताहिरपुर से अतिक्रमण हटाया। यहां से रेहड़ियां जब्त की गईं। ढाबों पर कोयले वाली भट्टी को तोड़ा गया।