• Tue, Nov 2025

एंटी रस्ट कोटिंग क्या सभी कारों के लिए जरूरी है, जंग से बचाने वाली ये कोटिंग कब करानी चाहिए?

एंटी रस्ट कोटिंग क्या सभी कारों के लिए जरूरी है, जंग से बचाने वाली ये कोटिंग कब करानी चाहिए?

गाड़ी बिल्कुल चमचमाती रहे. इसके लिए लोग अपनी गाड़ी की नियमित रूप से सर्विस करवाते हैं. खुद भी सफाई में लगे रहते हैं. गाड़ी में स्क्रैच न लग जाए, इसलिए ड्राइव भी संभाल कर करते हैं. रोज कपड़ा मारने से लेकर हर वो कोशिश करते हैं जिससे आपकी गाड़ी एकदम नई जैसी लगती रहे. इसके साथ में आप अपनी गाड़ी में एंटी-रस्ट कोटिंग भी करवाते हैं जिससे वो जंग से बची रहे. करवाते हैं

अब जो आपने एंटी-रस्ट कोटिंग करवा रखी है तो गुस्सा मत होइए. लेकिन जो हम बताने जा रहे हैं, वो बस एक बार पढ़ लीजिए. आगे के काम आएगा. आपको तो पता है कि ये क्या होती है मगर बाकी लोगों के लिए थोड़ा सा बता देते हैं.

एंटी-रस्ट कोटिंग के नाम से पता चलता है कि इसका काम आपकी गाड़ी को जंग से बचाना है. जंग के साथ ये कोटिंग गाड़ी के पेंट को भी सेफ रखती है. इससे एक्सटीरियर का लुक भी शानदार रहता है और गाड़ी की उम्र भी बढ़ जाती है. एंटी रस्ट कोटिंग का ABCD जान लिया, अब इसके प्रकार भी जान लेते हैं.

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
रस्ट प्रूफिंग और अंडरकोटिंग
इन दोनों का ही काम कार को जंग से बचाना होता है. लेकिन काम करने का तरीका अलग होता है. अंडरकोटिंग स्प्रे-ऑन एप्लीकेशन है. इसे कार के निचले हिस्से में लगाया जाता है. ये परत गाड़ी को खरोंच, नमी से बचाती है. रस्ट प्रूफिंग गाड़ी के उन हिस्सों पर लगाई जाती है, जहां जंग लगने की संभावना ज्यादा होती है.