• Sat, Oct 2025

एयर इंडिया क्रैश जांच पर पायलट्स संघ ने उठाए गंभीर सवाल, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की मांग

एयर इंडिया क्रैश जांच पर पायलट्स संघ ने उठाए गंभीर सवाल, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की मांग

फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (Federation of Indian Pilots) ने अहमदाबाद एयर इंडिया क्रैश की जांच पर सवाल उठाए हैं. फेडरेशन ने एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की जांच रोकने और कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी शुरू करने की मांग की है. फेडरेशन का कहना है कि एएआईबी (AAIB) जांच पर भरोसा नहीं है.

कैप्टन सी.एस. रंधावा ने इंडिया टुडे से कहा कि अगस्त में कैप्टन सबरवाल के दुख में डूबे पिता पी. सबरवाल के पास दो डॉक्टर गए थे. उन्होंने उनकी मानसिक स्थिति के बारे में सवाल किए और ईंधन नियंत्रण स्विच का भी जिक्र किया.

फेडरेशन ने सवाल उठाया कि एएआईबी (AAIB) के अधिकारी कैप्टन सबरवाल के पिता से क्यों मिले और उनका मकसद क्या था.

जांच रोकने की मांग...

फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स ने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और MoCA सचिव को पत्र लिखकर अपनी चिंताओं को दोहराया है. उन्होंने मांग की है कि एएआईबी (AAIB) की जांच को रोका जाए और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी शुरू की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि जब दो समानांतर जांच नहीं हो सकतीं, तो एएआईबी (AAIB) की जांच को रोकना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश: उड्डयन मंत्री ने US मीडिया रिपोर्ट्स को​ किया खारिज, बोले- AAIB जांच पर रखें भरोसा

दोष मढ़ने की कोशिश...

फेडरेशन ने आरोप लगाया है कि बोइंग और हनीवेल मिलकर पायलटों को दोषी ठहराने की कोशिश कर सकते हैं. उनका कहना है कि बोइंग ने पिछले हादसों में भी ऐसा किया है. फेडरेशन ने यह भी कहा कि क्या हम दूसरे हादसे का इंतजार कर रहे हैं? सुरक्षा मानदंडों में सुधार के लिए दुर्घटना का कारण जल्द से जल्द पहचाना जाना चाहिए.