2025 Skoda Octavia RS इंजन
इंजन की बात करें तो, 2025 Skoda Octavia RS में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. ये इंजन अधिकतम 265 बीएचपी और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. ये 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड 6.4 सेकंड में पकड़ लेती है, जबकि इसकी अधिकतम स्पीड 250 किमी/घंटा है.
2025 Skoda Octavia RS फ्रंट-व्हील ड्राइव से लैस
इस सेडान में फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) सिस्टम और फ्रंट एक्सल पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल दिया गया है. हालांकि, भारत में उपलब्ध ऑक्टेविया RS में डायनेमिक चेसिस कंट्रोल (DCC) अडेप्टिव सस्पेंशन सिस्टम नहीं मिलेगा, जो वैश्विक मॉडल में मिलता है. इस परफॉर्मेंस सेडान में ब्रेकिंग पावर 340 x 30 मिमी फ्रंट और 310 x 22 मिमी रियर वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक से मिलती है.
2025 Skoda Octavia RS फीचर्स
इस कार में फीचर्स के तौर पर- 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, फ्लैट-बॉटम RS स्टीयरिंग व्हील, एल्यूमीनियम पैडल जैसे फीचर्स मिलते
2025 Skoda Octavia RS स्पोर्टी डिजाइन
नई Octavia RS में 600 लीटर का बूट स्पेस है, जिसे पिछली सीट को मोड़कर 1,555 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. देखने में, ये परफॉर्मेंस सेडान ज़्यादा स्पोर्टी लगती है. नई स्कोडा ऑक्टाविया RS 2025 को एक और भी स्पोर्टी और मॉडर्न लुक दिया गया है.
इसमें ब्लैक डिटेलिंग वाली नई ग्रिल और क्रिस्टलिनियम एलिमेंट्स से सजे LED मैट्रिक्स हेडलैम्प्स मिलते हैं. आगे और पीछे RS-विशेष बंपर कार को ज्यादा आक्रामक लुक देते हैं. पीछे की तरफ एनिमेटेड इंडिकेटर्स के साथ नए LED टेललाइट्स लगाए गए हैं. इसका स्पोर्टी एग्जॉस्ट सिस्टम न केवल पावरफुल परफॉर्मेंस का एहसास कराता है, बल्कि इसकी साउंड क्वालिटी भी दमदार बनाता है.