बालिका के शव का पोस्टमार्टम दो डाक्टरों के पैनल से कराया गया। स्लाइड भी बनवाई गई है। बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी सालिग सिंह, जिलाध्यक्ष यादवेंद्र कुमार, जितेंद्र बघेल समेत कई नेताओं ने दोपहर में पोस्टमार्टम घर पर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।
इस दौरान एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद कई थानों की फोर्स के साथ उपस्थित रहे। रात आठ बजे शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्हाेंने बताया कि एक ग्रामीण ने घटना स्थल के पास से एक एंबुलेंस के आने और लौटने की बात बताई थी।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमराें के फुटेज खंगाली गई तो घटना के समय दो एंबुलेंस आती-जाती दिखाई दे रही हैं। इसमें एक सरकारी और दूसरी प्राइवेट एंबुलेंस है। ये वहां क्या कर रहीं थीं। इसकी जांच की जा रही है।
हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग
धनगर महासभा की बैठक बुधवार को गांव सिकरारी में हुई। इसमें हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई। प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह धनगर एडवोकेट ने कहा कि आरोपित को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। लखपत सिंह, लक्ष्मण सिंह, मानपाल सिंह, डेविड, दिनेश बघेल, विक्रम सिंह, अनिल, चंद्रपाल आदि उपस्थित रहे।
इधर सपा ने गुरुवार शाम सात बजे दीपा का चौराहा से भारत माता चौक तक कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया है। ब्लाक अध्यक्ष संदीप यादव ने बताया कि बालिका को इंसाफ दिलाने के लिए मार्च निकाला जाएगा।