साथ ही कोई दो घंटे तो कोई चार घंटे देरी से अपनी ड्यूटी पर पहुंचा। गाजियाबाद से ट्रेन से रोजाना दिल्ली जाने वाले लोग ईएमयू लेकर मुरादाबाद से गाजियाबाद होते हुए दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का इंतजार करते रहे। विजय नगर निवासी सुदीप ने बताया कि ईएमयू दो घंटे बाद आई और रूट बदलने के कारण उन्होंने बाकी का सफर ऑटो से पूरा किया।
UGC-Entitled Online MBA Degree
एड
UGC-Entitled Online MBA Degree
Online Manipal
call to action icon
पुरानी दिल्ली की ओर जाने वाली 30 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। सभी ट्रेनें गाजियाबाद से नई दिल्ली होते हुए पुरानी दिल्ली पहुंच रही हैं। इस बदलाव के कारण पुरानी दिल्ली और उसके आसपास काम करने वाले यात्रियों को न केवल अधिक समय लग रहा है, बल्कि ट्रेनें निर्धारित समय से काफी देरी से पहुंच रही हैं।
Expand article logo  पढ़ना जारी रखें
 होम पेज पर वापस जाएँ
दरअसल, गाजियाबाद से रोजाना हजारों यात्री पुरानी दिल्ली जाते हैं। ज्यादातर लोग दिल्ली अलीगढ़ ईएमयू, हाथरस ईएमयू, दनकौर ईएमयू, मेरठ ईएमयू, सहारनपुर ईएमयू, खुर्जा ईएमयू से सफर करते हैं। लेकिन बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।
गाजियाबाद स्टेशन पर कई ट्रेनों के आगमन का समय बदल गया है। जहाँ पहले यात्रियों को समय पर ट्रेनें मिल जाती थीं, वहीं अब उन्हें देरी से आने वाली ट्रेनों के इंतज़ार में प्लेटफार्म पर खड़े रहना पड़ रहा है। रूट बदलने से दिनचर्या पर बुरा असर पड़ रहा है। कई यात्रियों को ट्रेनें लेट होने पर ऑटो और कैब का सहारा लेना पड़ा। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक मोनेंद्र चौधरी ने बताया कि पीछे से सूचना मिलने पर ट्रेनों का रूट बदला जा रहा है।