• Mon, Sep 2025

गुरेज घाटी में तबाही के मंजर… बादल फटने से बही सड़कें, कई गांवों से टूटा कनेक्शन

गुरेज घाटी में तबाही के मंजर… बादल फटने से बही सड़कें, कई गांवों से टूटा कनेक्शन

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा की गुरेज वैली में शुक्रवार शाम को बदल फटने जैसे हालत बन गए. बादल फटने की वजह से इलाके में रह रहे लोगों के बीच दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि फ्लैश फ्लड की वजह से कई घरों और सार्वजनिक इंफ्रा को काफी नुकसान हुआ है. बादल फटने की वजह से यहां पर पहुंचने वाले मुख्य मार्ग को भारी नुकसान हुआ है. जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के मुताबिक बादल फटने की यह घटना गुरेज घाटी के जदिगय तुलैल क्षेत्र में हुई है. जहां पर कई जगहों पर तबाही के मंजर दिखाई दे रहे हैं. कई गांवों से कनेक्टिविटी पूरी तरह से टूट चुकी है और कई घर इस घटना में प्रभावित हुए हैं.

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार अचानक से बादल फटने की वजह से लोगों के भी हड़कंप मच गया. अचानक से फ्लैश फ्लड ने कई सार्वजनिक इंफ्रा को गंभीर नुकसान पहुंचाया है. यहां पर बनी मुख्य सड़क कई जगह से टूट गई. सड़क के टूटने की वजह से कई गांवों की कनेक्टिविटी पूरी तरह से टूट गई. यह असुविधा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. इससी वजह से गांवों तक दैनिक जीवन और आपातकालीन सेवाएं भी नहीं पहुंच पा रही हैं.
कोई हताहत नहीं
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल बादल फटने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. हालांकि मुख्य मार्गों के टूट जाने की वजह से लोगों का जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. फिलहाल आपातसेवाएं भी सड़क मार्ग से बाधित हो गईं हैं. वहीं परेशान स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि उनके गांवों तक पहुंचने के लिए सड़कें जल्द ही बहाल की जाएं. उन्होंने बार-बार गुरेज के पहाड़ी इलाकों में होने वाली इस तरह की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने सरकार से पुख्ता इंतजाम की मांग की है.