Group Travel: यात्राओं से जुड़ा एक ट्रेंड आजकल प्रचलन में है, जिसमें कई सारे ट्रेवल ग्रुप व एजेंसियां यात्रियों को एक से एक लुभावने यात्रा पैकेज बताकर अपने साथ यात्रा करने के लिए तैयार कर लेते हैं। कम दाम में बने इन पैकेज को देखकर कई सारे लोग तैयार हो जाते हैं। परिवार और दोस्तों का दल भी यह सोचता है कि जब एक व्यवस्थित योजना दिखाई पड़ रही है तो क्यों न उसके अंतर्गत यात्रा की जाए लेकिन यह जरूरी तो नहीं कि जैसा सब दिख रहा हो वैसा ही सब हो इसलिए बहुत जरूरी है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेवल ग्रुप से इन बातों को जरूर पूछ लें। अगली स्लाइड्स से जानिए किन बातोंं के बारे में पहले से जान लेना जरूरी है।
Best Retirement Plans for You | Get monthly income of ₹ 6.72L
एड
Best Retirement Plans for You | Get monthly income of ₹ 6.72L
Axis Max Life
call to action icon
टी एंड सी का अर्थ
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
यात्रियों को आकर्षित करने के लिए जब ट्रेवल ग्रुप यात्रा का पोस्टर तैयार करते हैं तो उसमें सारी अच्छी- अच्छी बातें लिखी होती है। इसके अलावा बारीक अक्षरों में टी एंड सी लिखा होता है जिसपर आपका ध्यान नहीं जाता है। बाद में यह आपको दिक्कत दे जाता है क्योंकि ये लिखने के बाद किसी भी व्यक्ति के लिए अपनी बात से पलटना बहुत आसान हो जाता है। इसलिए इस विषय में जरूर पूछें।
रहना और खाना
जब कोई ट्रेवल ग्रुप दावा करता है कि वह कम से कम दाम में आपको अच्छी से अच्छी होटल में ठहरा सकता है तो आप होटल और वहां के कमरों की तस्वीर मांग लें। आपने सामने वाले को रुपए दिए हैं तो आप बिल्कुल इन सब चीजों के विषय में पूछताछ करने का हक रखते हैं। खाने के बारे में भी पहले से मैन्यू और मील संख्या के बारे में पता कर लें, नहीं तो बाद में आपको परेशान होना पड़ सकता है।
कैंसलेशन और मेडिकल पॉलिसी
हर ट्रेवल ग्रुप आजकल इस तरह की पॉलिसी का निर्माण करता ही है लेकिन वह इससे जुड़ी हर बात अपने ग्राहक को बता दे, यह भी संभव नहीं है इसलिए इनके विषय में विस्तार से पूछें। हो सके तो लिखित में इनकी जानकारी ले लें ताकि आवश्यकता पड़ने पर आप इन पॉलिसी के बारे में अज्ञानी साबित न हो जाएं।
ICICI Bank Credit Card
एड
ICICI Bank Credit Card
ICICI Bank
call to action icon
Mahakumbh 2025: संगम स्नान के बाद करना है रामलला के दर्शन, तो इस तरह प्रयागराज से अयोध्या का करें सफर
किन चीजों का खर्च हमें उठाना है
यदि आप ट्रेवस एजेंसी से यह पूछेंगे कि इस पैकेज में किन-किन चीजों का खर्च उठाया जा रहा है तो वे जवाब में रहना, खाना, घूमना आदि सब बताकर आपको संतुष्ट कर देंगे इसलिए बेहतर है कि आप सवाल को घूमाकर पूछें कि किन चीजों का खर्च खुद से उठाना होगा तब आप जान पाएंगे कि प्रसिद्ध जगहों की एंट्री फीस, रास्ते में पड़ने वाले टोल आदि चीजों के लिए रुपये आपको अपनी जेब से ढीले करना होंगे।