• Fri, Sep 2025

GST घटने से मारुति की डिजायर, स्विफ्ट और अर्टिगा समेत इन कारों की कीमतें कितनी घटेंगी, खरीदने से पहले जानें

GST घटने से मारुति की डिजायर, स्विफ्ट और अर्टिगा समेत इन कारों की कीमतें कितनी घटेंगी, खरीदने से पहले जानें

Maruti Suzuki Cars Price After GST Reduction: आपको भी अगर जीएसटी रेट घटने का इंतजार है तो यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। इस हफ्ते जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली है और मौजूदा 4 रेट को घटाकर दो जीएसटी स्लैब करने पर मुहर लगने वाली है। ऐसी सूरत में बहुत से सामानों के दाम घट जाएंगे और लोगों को काफी फायदा होगा। इन सबमें सबसे ज्यादा फायदा कार खरीदने वालों को हो सकता है, क्योंकि मौजूदा 28 फीसदी की जगह 1200 सीसी इंजन क्षमता और 4 मीटर से छोटी कारों पर 18 फीसदी जीएसटी किया जा सकता है। ऐसे में देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की कारों पर ग्राहकों को कितना फायगा होगा, ये भी जान लेते हैं।

मारुति कंपनी की कार खरीदने पर फायदे
दरअसल, नई कार खरीदने वालों के मन में हलचल मची है कि किफायती कारों पर जीएसटी रेंट 28 की जगह 18 पर्सेंट हो जाता है तो कितने रुपये की बचत होगी। हमने आपको बीते दिनों जीटीएस रेट घटने के बाद हुंडई और टाटा जैसी कंपनियों की संभावित कीमतों के बारे में बताया था और आज हम आपको देश की नंबर 1 कार कंपनी मारुति सुजुकी की पॉपुलर कारों की कीमतों में उन संभावित कटौतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि ग्राहकों के लिए बचत और फायदे के रूप में आ सकते हैं। लिहाजा, यह संभावित जानकारी ही हैं और असल जानकारी जीएसटी कट की घोषणा के बाद आएगी।


GST घटने से मारुति की डिजायर, स्विफ्ट और अर्टिगा समेत इन कारों की कीमतें कितनी घटेंगी, खरीदने से पहले जानें
GST घटने से मारुति की डिजायर, स्विफ्ट और अर्टिगा समेत इन कारों की कीमतें कितनी घटेंगी, खरीदने से पहले जानें
अच्छी-खासी बचत
यहां बता दें कि मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में 1200 सीसी इंजन क्षमता वालीं हैचबैक, सेडान, एसयूवी और एमपीवी बेचती हैं। जीएसटी घटने से इनकी कीमतों में अच्छी-खासी गिरावट आ सकती है। फिलहाल, ग्राहकों को कारों के एक्स शोरूम प्राइस पर 28 पर्सेंट जीएसटी और एक फीसदी सेस देना होता है और जीएसटी कट के बाद 18 फीसदी जीएसटी और एक फीसदी सेस देना पड़ सकता है।


GST घटने से मारुति की डिजायर, स्विफ्ट और अर्टिगा समेत इन कारों की कीमतें कितनी घटेंगी, खरीदने से पहले जानें
GST घटने से मारुति की डिजायर, स्विफ्ट और अर्टिगा समेत इन कारों की कीमतें कितनी घटेंगी, खरीदने से पहले जानें
ऑल्टो पर कितनी बचत?
अब आपको बताते हैं कि जीएसटी रेट 18 फीसदी होता है तो मारुति सुजुकी की किन कारों पर ग्राहकों को कितने रुपये की संभावित बचत हो सकती है। मारुति की सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 पर जीएसटी रेट 18 फीसदी होने से ग्राहकों को बेस वेरिएंट पर 40 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है। वहीं, एस-प्रेसो मॉडल पर 42 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है। मारुति की बेस्ट माइलेल कार सिलेरियो के बेस वेरिएंट सिलेरियो पर ग्राहकों को 56 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है।


GST घटने से मारुति की डिजायर, स्विफ्ट और अर्टिगा समेत इन कारों की कीमतें कितनी घटेंगी, खरीदने से पहले जानें
GST घटने से मारुति की डिजायर, स्विफ्ट और अर्टिगा समेत इन कारों की कीमतें कितनी घटेंगी, खरीदने से पहले जानें
डिजायर से लेकर अर्टिगा तक...
मारुति सुजुकी टॉप सेलिंग फैमिली कार वैगनआर पर 57 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है। ईको वैन पर भी 56 हजार रुपये की बचत हो सकती है। स्विफ्ट हैचबैक के बेस वेरिएंट पर ग्राहकों को करीब 65 हजार रुपये की बचत हो सकती है। वहीं, टॉप सेलिंग कार डिजायर सेडान पर ग्राहकों के 68 हजार रुपये बच सकते हैं। मारुति की बेस्ट सेलिंग एसयूवी ब्रेजा पर ग्राहकों को 80 हजार रुपये से ज्यादा का लाभ मिल सकता है। वहीं, टॉप सेलिंग 7 सीटर कॉम्पैक्ट एमपीवी अर्टिगा पर ग्राहकों को 90 हजार रुपये से ज्यादा की बचत हो सकती है।