Maruti Dzire Latest Prices In New GST Slab: इस साल नई कार खरीदने वालों को मारुति सुजुकी डिजायर खूब पसंद आ रही हैं और यह बीते 9 महीनों में कई बार टॉप सेलिंग कार भी बनी है। खुशखबरी यह है कि पेट्रोल और सीएनजी विकल्पों में आने वाली मारुति डिजायर की कीमत जीएसटी रिफॉर्म के बाद 87 हजार रुपये तक कम हो गई है। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस अब महज सवा छह लाख रुपये हो गई है। ऐसे में आप अगर इन दिनों अपने लिए नई डिजायर खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको इसके सभी वेरिएंट की नई एक्स शोरूम कीमतें बताने जा रहे हैं।कुल 11 वेरिएंट, 87 हजार रुपये तक कम हुए दाम
सबसे पहले तो आप ये जान लें कि आखिरकार मारुति डिजायर के कुल कितने वेरिएंट हैं और इनकी कीमतें कितनी घटी है। डिजायर के कुल 11 वेरिएंट हैं, जिनमें टूर एस मॉडल भी शामिल हैं। इनमें 3 सीएनजी वेरिएंट हैं। बीते 22 सितंबर से जीएसटी की नई दर लागू होने के बाद मारुति डिजायर की एक्स शोरूम प्राइस में कम से कम 58 हजार रुपये और ज्यादा से ज्यादा 87 हजार रुपये की गिरावट की गई है। ऐसे में अब डिजायर की एक्स शोरूम प्राइस 6.24 लाख रुपये से शुरू होकर 9.05 लाख रुपये तक जाती है। अच्छे लुक-फीचर्स और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली मारुति डिजायर परफॉर्मेंस के साथ ही माइलेज के मामले में भी जबरदस्त है। आइए, अब जरा इसके सभी पेट्रोल, मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की नई कीमतें जान लेते हैं।