• Wed, Sep 2025

'हमने ही पाले आतंकवादी', बिलावल भुट्टो के कबूलनामे से पाकिस्‍तान में भूचाल

'हमने ही पाले आतंकवादी', बिलावल भुट्टो के कबूलनामे से पाकिस्‍तान में भूचाल

पहलगाम टेरर अटैक के बाद दुनिया के सामने पाकिस्‍तान का चेहरा एक बार फिर से बेनकाब हुआ है. हालात ये हैं कि अब तो पाकिस्‍तानी नेता भी मानने लगे हैं कि उनके देश ने ही आतंकियों को पाला-पोसा और अब वे भारत समेत अन्‍य पड़ोसी देशों के लिए खतरा बन चुके हैं. पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी के अध्‍यक्ष बिलावल भुट्टो ने ऐसा बयान दिया है, जिससे आतंकिस्‍तान बन चुके पड़ोसी देश के चेहरे से नकाब उतार दिया है. बिलावल भुट्टो ने सबसे बड़ा कबूलनामा करते हुए कहा कि उनके देश ने ही आतंकवादियों को पाला था. साथ ही उन्‍होंने भारत को गीदड़ भभकी देना नहीं भूले. भारत ने सिंधु जल समझौते को ठंडे बस्‍ते में डाल दिया है, जिससे पाकिस्‍तान की हालत खराब है. आतंकवादियों को दानापानी देने वाले पाकिस्‍तान के लाखों लोगों के प्‍यासे मरने की नौबत आ गई है. साथ ही खेतीबारी के चौपट होने की आशंका भी बढ़ गई है.