अधिकतर शहरवासी दिल्ली रोड के ईद-गिर्द तीन से छह किलोमीटर के एरिया में बसे हुए हैं। लेकिन रायपुर स्टेशन शहर में मिलगेट रोड से होते हुए सेक्टर 1-4 को पार करने के बाद रेलवे फाटक के पास है। मेन रोड से रेलवे स्टेशन जाने का रास्ता भी सुनसान है, इस कारण यहां पर रात को जाना आपराधिक गतिविधियों को बढ़ाना देने जैसा है।
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
इस क्षेत्र में काफी लूटपाट के केस भी आते रहते है। इसी कारण शहरवासी चंडीगढ़ ट्रेन में जाने से परहेज कर रहे है। इस ट्रेन के शुरु होने के चार माह बाद भी महज 20 से 22 यात्री ही प्रतिदिन सवार हो रहे हैं। जबकि किसी ट्रेन के संचालन के लिए कम से कम 150 से 200 यात्रीभार होना चाहिए। यह ट्रेन 18 मई से शुरु की गई थी। विधायक सावित्री जिंदल ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। उस दौरान रेलवे के आला अधिकारी भी मौजूद थे।
हिसार रेलवे स्टेशन पर नहीं है अतिरिक्त प्लेटफार्म