नेट इंटरेस्ट इनकम में तगड़ी बढ़त
बैंक की कोर इनकम या नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) ₹21,635 करोड़ रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 10.6% ज्यादा है। यह CNBC-TV18 के ₹20,923 करोड़ के अनुमान से भी अधिक रही।
NPA स्थिर, लेकिन प्रोविजनिंग बढ़ी
बैंक की एसेट क्वालिटी स्थिर रही। ग्रॉस NPA मार्च तिमाही की तरह 1.67% पर स्थिर रहा। वहीं, नेट NPA मामूली बढ़कर 0.41% रहा। इससे पिछली तिमाही में यह 0.39% था। हालांकि, प्रोविजनिंग में बड़ा उछाल देखा गया। यह मार्च तिमाही के ₹890 करोड़ से बढ़कर ₹1,814 करोड़ हो गया।
ICICI बैंक के शेयर का हाल
ICICI बैंक का शेयर शुक्रवार को 0.6% की तेजी के साथ ₹1,426.70 पर बंद हुआ। स्टॉक इस महीने अब तक सपाट रहा है, लेकिन 2025 में अब तक यह 11% चढ़ चुका है। यह अब अपने ऑल-टाइम हाई ₹1,471 से महज 3% नीचे है। बीते 1 साल में स्टॉक ने 14.26% रिटर्न दिया है।
ICICI बैंक का बिजनेस क्या है?
ICICI बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा निजी बैंक है, जो रिटेल और कॉर्पोरेट बैंकिंग सेवाएं देता है। इसका बिजनेस मॉडल लोन देने, डिपॉजिट लेने, इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड और डिजिटल बैंकिंग जैसे विविध फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पर आधारित है।
बैंक की बड़ी ताकत इसकी मजबूत टेक्नोलॉजी, ब्रांच नेटवर्क और डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं, जो इसे देशभर में ग्राहकों तक पहुंचाने में मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें : Yes Bank Q1 Results: यस बैंक का मुनाफा 59% बढ़ा, NII में भी उछाल; स्थिर रही एसेट क्वालिटी
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।