• Tue, Sep 2025

Indian Railway: 18 सितंबर से चलेगी कोडरमा होकर कोलकाता-कानपुर स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Indian Railway: 18 सितंबर से चलेगी कोडरमा होकर कोलकाता-कानपुर स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा) । कोडरमा होकर कोलकाता से कानपुर सेंट्रल के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। 04153 कानपुर सेंट्रल-कोलकाता स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 18 सितंबर से 13 नवंबर तक चलेगी। कानपुर सेंट्रल से दोपहर एक बजे चलकर कोलकाता पहुंचेगी।

04154 कोलकाता-कानपुर सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 19 सितंबर से 14 नवंबर तक चलेगी। कोलकाता से दिन में 10.45 बजे चलकर अगले दिन अलसुबह 4.30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।

इस ट्रेन का ठहराव बर्द्धमान, दुगापुर, आसनसोल, धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी आन सोन, डीडीयू, मीरजापुर, प्रयागराज व फतेहपुर में होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए आठ स्लीपर, आठ जनरल, दो थर्ड एसी व एक सेकंड एसी कोच जोड़ा जाएगा।

ट्रेनों का फेरा बढ़ाने और ठहराव देने की मांग
झुमरी तिलैया क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक पटना के मौर्या होटल में हुई। बैठक में समिति सदस्य राम रतन महर्षि ने कोडरमा व आसपास के यात्रियों की सुविधा को लेकर कई अहम सुझाव महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह को सौंपे।

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
महर्षि ने कहा कि यदि इन मांगों पर अमल होता है तो यात्रियों को सस्ती, सुलभ और तेज़ रेल सेवाएं मिलेंगी। साथ ही क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।

मुख्य मांगें मे कोडरमा–महेशमुंडा एवं कोडरमा–मधुपुर पैसेंजर ट्रेनों का फेरा बढ़ाकर दो-दो किया जाए, हावड़ा–बिकानेर, कोलकाता–अमृतसर और कोलकाता–गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कोडरमा जंक्शन पर दिया जाए।

दून एक्सप्रेस को पुनः देहरादून तक चलाने और गोड्डा–दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन का फेरा बढ़ाकर त्रिसाप्ताहिक करने की मांग रखी गई। महर्षि ने भरोसा जताया कि इन सुझावों पर कार्यवाही होने से क्षेत्र के यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा।