• Wed, Sep 2025

Indian Railways ने बनाया रिकॉर्ड, 60 सेकेंड में बुक हुए 31,814 टिकट! जानें रेलवे ने कैसे किया ये कारनामा

Indian Railways ने बनाया रिकॉर्ड, 60 सेकेंड में बुक हुए 31,814 टिकट! जानें रेलवे ने कैसे किया ये कारनामा

Indian Railways ने बताया कि 22 मई को प्रति मिनट 31,814 टिकट बुक की गई हैं. रेलवे के इतिहास में टिकट बुकिंग का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. यह आंकड़ा रेलवे के टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म की क्षमता को भी दिखाता है. इसके अलावा रेलवे ने बताया कि अनधिकृत ऑटोमेटेड बुकिंग पर कार्रवाई करते हुए उसके एआई संचालित सिस्टम ने टिकट बुकिंग के लिए 2.5 करोड़ संदिग्ध यूजर र्आईडी को निष्क्रिय कर दिया है.

रेल मंत्रालय ने बयान में बताया कि निष्पक्षता और दक्षता को और बढ़ाने के लिए नए यूजर प्रोटोकॉल जारी किए जाएंगे.

रेलवे ने बदल दिए तत्काल बुकिंग के नियम
रेलवे ने कहा, "जिन यूजर्स ने आधार के जरिए ऑथेंटिकेशन नहीं किया होगा, वे एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP), तत्काल और प्रीमियम तत्काल की टिकट पंजीकरण के तीन दिन बाद बुक कर पाएंगे. वहीं, आधार-वेरिफाइड यूजर्स बिना किसी देरी के टिकट की बुकिंग कर सकते हैं."
हर दिन 82 लाख लोग करते हैं लॉगिन
रेलवे ने बताया, एवरेज डेली यूजर लॉगिन वित्त वर्ष 2023-24 में 69.08 लाख से बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 82.57 लाख हो गया है, जो 19.53 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है, जबकि इसी अवधि में एवरेज डेली टिकट बुकिंग में 11.85 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इसके अतिरिक्त ई-टिकटिंग की हिस्सेदारी अब कुल रिजर्व टिकट बुकिंग में 86.38 प्रतिशत हो गई है.

RuPay UPI
एड
RuPay UPI
RuPay
अधिक जानें
call to action icon
दलालों पर रेलवे की सख्त कार्रवाई
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने टिकटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़े स्तर पर डिजिटल ओवरहाल किया है. अत्याधुनिक एंटी-बॉट सिस्टम की तैनाती और एक प्रमुख कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (सीडीएन) सेवा प्रदाता के साथ एकीकरण के माध्यम से रेलवे ने बेईमान एजेंटों द्वारा अनधिकृत ऑटोमेटेड बुकिंग पर काफी हद तक अंकुश लगाया है और रियल यूजर्स के लिए वेबसाइट की पहुंच में सुधार किया है.

नई प्रणाली ने सभी बॉट ट्रैफिक को प्रभावी रूप से कम कर दिया है, जो तत्काल के पहले पांच मिनट के दौरान पीक पर होता है. इस अवधि के दौरान कुल लॉगिन प्रयासों में बॉट ट्रैफिक का हिस्सा 50 प्रतिशत तक होता है.