लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कुछ ऐसी लग्जरी ट्रेन चलती हैं, जो एक अलग ही एक्सपीरिंयस देती हैं. इन ट्रेनों में बैठने पर आपको एहसास ही नहीं होगा की ट्रेन में सफर कर रहे हैं. इन ट्रेनों के अंदर ही नहीं बल्कि खिड़की से बाहर भी एक लग्जरी व्यू देखने को मिलता है. आज हम आपको इस आर्टिकल में 4 ऐसी ही सबसे लग्जरी ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका एक्सपीरिंयस लाइफ में एक बार तो जरूर लेना चाहिए.
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
ये भी पढ़ें: Long Weekend: टीचर्स डे पर पड़ रहा लॉन्ग वीकेंड, दिल्ली के पास इन जगहों को कर आएं एक्सप्लोर
महाराजा एक्सप्रेस हेरिटेज ऑफ इंडिया
महाराजा एक्सप्रेस को ओरिएंट की ओरिएंट एक्सप्रेस भी कहा जाता है. ये ट्रेन लग्जरी ट्रेन की लिस्ट में सबसे ऊपर है. इसकी शुरुआत साल 2010 में हुई थी. मुंबई से चलते हुए महाराजा एक्सप्रेस आपको राजस्थान होते हुए कई रास्तों का नजारा दिखाती है. इसमें उदयपुर, जोधपुर, जयपुर के नजारे का अनुभव देती है. बता दें कि, इसमें सिर्फ 84 सीटें ही होती हैं. इसमें कई लग्जरी कैबिन है, जिसमें डीलक्स केबिन, जूनियर सुइट्स, सुइट्स और एक प्रेसिडेंशियल सुइट शामिल है, जो आपको एक राजमहल सा एहसास कराएंगे. इसका टिकट 3 लाख से 20 लाख तक है.