नई दिल्ली| BEML Q1 Result : डिफेंस सेक्टर के दिग्गज पीएसयू बीईएमल (BEML rail order) ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) से 1888 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर (BEML mega order) हासिल किया है। कंपनी को यह ऑर्डर पूरी तरह से तैयार और काम करने वाले एलएचबी कोच ( LHB coaches manufacturing) बनाने, उनकी सप्लाई, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए मिला है।
कंपनी ने SEBI को LODR के नियमों के तहत यह जानकारी दी है। खास बात यह है कि कंपनी ने बाजार बंद होने से पहले जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया और बाजार बंद होने के बाद 1888 करोड़ रुपए का (₹1,888 crore contract) मेगा ऑर्डर मिलने की जानकारी दी। माना जा रहा है कि मंगलवार को BEML के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
BEML ने फाइलिंग में बताया कि यह ऑर्डर उनके सामान्य कारोबार का हिस्सा है। LHB कोच भारतीय रेलवे के लिए आधुनिक और सुरक्षित यात्री डिब्बे हैं, जो यात्रियों को बेहतर सुविधा और सुरक्षा देते हैं। इस ऑर्डर से BEML की मैन्युफैक्चरिंग ताकत और बढ़ेगी। साथ ही, रेलवे सेक्टर में उसकी पकड़ और मजबूत होगी। कंपनी के इस कदम से निवेशकों का भरोसा भी बढ़ेगा।
BEML Share Price : तिमाही नतीजे आते ही भागा शेयर
सोमवार को BEML का स्टॉक NSE पर 3,893.90 रुपए पर ओपन हुआ और 2.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 3945 रुपए पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का हाई लेवल 4,874.80 रुपए और लो लेवल 2,350 रुपए है। इसने छह महीने में 34 प्रतिशत और पांच साल में 464 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। और अब तक कुल 15,800 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।
ㅤㅤㅤ
एड
ㅤㅤㅤ
ㅤ ㅤ ㅤ
call to action icon
BEML Q1 Result: नुकसान ₹70.5 करोड़ से घटकर ₹64 करोड़ रहा
डिफेंस पीएसयू BEML लिमिटेड ने सोमवार को जून 2025 तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे घोषित किए। BSE की जानकारी के मुताबिक, कंपनी का नुकसान पिछले साल के 70.5 करोड़ रुपए से घटकर 64 करोड़ रुपए रहा।
रेवेन्यू लगभग 634 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल भी इतना ही था। ऑपरेटिंग लॉस (EBITDA) में सुधार हुआ, जो 50 करोड़ रुपए से घटकर 49 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का डेट-टू-इक्विटी रेश्यो 0.26% रहा, जो वित्तीय स्थिरता दर्शाता है। नेट वर्किंग कैपिटल 2,948.51 करोड़ रुपए और कुल उधारी 707.24 करोड़ रुपए रही।
बीईएमएल एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector Undertaking-PSU) का उपक्रम है, जो डिफेंस के साथ-साथ रेलवे और माइनिंग सेगमेंट में सक्रिय है। इसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु में है। बीईएमएल खनन और निर्माण उपकरण, रेल और मेट्रो उत्पादों का एक प्रमुख निर्माता है। जिसका मार्केट कैप 16,480 करोड़ रुपए है।
"शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)