सीनियर डीसीएम मुरादाबाद मंडल आदित्य गुप्ता के अनुसार 12469 कानपुर सेंट्रल-जम्मूतवी, 13151 कोलकाता-जम्मूतवी, 12331 हावड़ा-जम्मूतवी, 14609 योग नगरी ऋषिकेश-माता वैष्णो देवी कटरा, 14611 गाजीपुर सिटी-माता वैष्णो देवी कटरा, 14692 जम्मूतवी-बरौनी, 14610 माता वैष्णोदेवी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 29 अगस्त को निरस्त की गई है। इसके अलावा 12237 वाराणसी-जम्मूतवी, 12238 जम्मूतवी-वाराणसी, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता, 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी, 12469 कानपुर सेंट्रल-जम्मूतवी को शार्ट टर्मिनेशन कर संचालित किया गया।
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
जम्मू मंडल में फंसे यात्रियों के लिए चलाई गईं दो विशेष ट्रेनें
जम्मू मंडल में बाढ़ के कारण फंसे यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने दो विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। विशेष ट्रेन 02238, लगभग 1,400 से 1,500 यात्रियों को लेकर बनारस के लिए रवाना हुई। नई दिल्ली के लिए एक दूसरी विशेष गाड़ी 04680 चलाई गई है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।