• Tue, Sep 2025

Janmashtami 2025: नोएडा में डायवर्जन… इन इलाकों में गाड़ियों की एंट्री होगी बैन, ऐसे पहुंचे इस्कॉन मंदिर

Janmashtami 2025: नोएडा में डायवर्जन… इन इलाकों में गाड़ियों की एंट्री होगी बैन, ऐसे पहुंचे इस्कॉन मंदिर

16 अगस्त को देश भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में पुलिस ने शनिवार को यातायात डायवर्जन किया है, जिससे की श्रद्धालुओं को परेशानी न झेलनी पड़े. कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-33 इस्कॉन मंदिर और सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर में कुछ खास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसको देखते हुए

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक NTPC अंडरपास चौराहे से गिझौड़ चौराहे पर जाने वाली गिझौड़ चौक से NTPC की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों की एंट्री बैन रहेगी. ऐसे में गिझौड़ चौराहे से अट्टा अंडरपास की तरफ जाने वाली सभी गाड़ियां गिझौड़ चौराहे से होशियारपुर तिराहे, सिटी सेंटर-गिझौड़ चौक और समरविला से होकर अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच सकेंगी.

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
पैदल पहुंचना होगा इस्कॉन मंदिर
इसके अलावा अगर आप गाड़ी से इस्कॉन मंदिर आने का प्लान बना रहे हैं तो आपको अपनी गाड़ी को एडोब बिल्डिंग के बराबर में बनाई गई पार्किंग में खड़ी करके पैदल मंदिर जाना होगा. वहीं जो लोग सेक्टर 12-22 से अपनी गाड़ी लेकर मंदिर आ रहे हैं. वह NTPC अंडरपास के ऊपर से यूटर्न लेकर एडोब मैदान में अपनी गाड़ी पार्क कर पैदल इस्कॉन मंदिर पहुंच सकेंगे.