इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक NTPC अंडरपास चौराहे से गिझौड़ चौराहे पर जाने वाली गिझौड़ चौक से NTPC की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों की एंट्री बैन रहेगी. ऐसे में गिझौड़ चौराहे से अट्टा अंडरपास की तरफ जाने वाली सभी गाड़ियां गिझौड़ चौराहे से होशियारपुर तिराहे, सिटी सेंटर-गिझौड़ चौक और समरविला से होकर अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच सकेंगी.
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
पैदल पहुंचना होगा इस्कॉन मंदिर
इसके अलावा अगर आप गाड़ी से इस्कॉन मंदिर आने का प्लान बना रहे हैं तो आपको अपनी गाड़ी को एडोब बिल्डिंग के बराबर में बनाई गई पार्किंग में खड़ी करके पैदल मंदिर जाना होगा. वहीं जो लोग सेक्टर 12-22 से अपनी गाड़ी लेकर मंदिर आ रहे हैं. वह NTPC अंडरपास के ऊपर से यूटर्न लेकर एडोब मैदान में अपनी गाड़ी पार्क कर पैदल इस्कॉन मंदिर पहुंच सकेंगे.