• Sun, Oct 2025

जापान में दिखी गजब की कार पार्किंग, वायरल हुई तस्वीर, हर्ष गोयनका ने की जमकर तारीफ

जापान में दिखी गजब की कार पार्किंग, वायरल हुई तस्वीर, हर्ष गोयनका ने की जमकर तारीफ

दुनियाभर से हरियाली धीरे-धीरे गायब हो रही है. गांवों में तो अभी भी काफी हद तक पेड़-पौधे देखने को मिल जाते हैं, लेकिन शहरों में पेड़-पौधों की भारी कमी है. हालांकि कई जगहों पर इस कमी को पूरी करने की कोशिश की जा रही है, जिसमें जापान जैसे देश भी शामिल हैं. यहां तो हरियाली से जुड़ी ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जो लोगों का मन मोह लेती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि फूलों और पौधों से किस तरह पार्किंग को सजाया गया है. इस फायदा ये है कि पार्किंग एरिया बहुत ही खूबसूरत दिखने लगा है और दूसरा फूल-पौधों की हरियाली प्राकृतिक रूप से छाया दे रही है, जिससे गर्मी के दिनों में कारें ठंडी रहती हैं. पार्किंग स्थल की इस अनोखी सजावट ने लोगों का मन मोह लिया है. दरअसल, ये पौधे पार्किंग में खड़ी कारों और यहां तक कि आसपास के वातावरण का तापमान कम करने में मदद करते हैं. साथ ही हवा की गुणवत्ता को भी सुधारने का काम करते हैं. अच्छी बात ये है कि इसका प्रभाव सिर्फ इंसानों तक की सीमित नहीं है बल्कि तरह-तरह के जीवों के लिए भी फायदेमंद है.
बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने शेयर की तस्वीर
हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘जापान कार पार्कों को तैरते हुए बगीचों में बदल रहा है. बहुत बढ़िया विचार है’. सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस अनोखे कार पार्क की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा है, ‘इलेक्ट्रिक कारों के लिए हाईवे चार्जिंग स्टेशन ऐसे ही होने चाहिए. सरकार को हरित तकनीक के लिए ऐसा ही ग्रीन जोन अनिवार्य करना चाहिए’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘मैं तो ये सोच रहा हूं कि इसके मेंटेनेंस में कितने पैसे खर्च होते होंगे
इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है, ‘पार्किंग स्थलों को तैरते हुए बगीचों में बदलने से न केवल शहर की सुंदरता बढ़ती है, बल्कि वायु की गुणवत्ता में सुधार और गर्मी कम करने में भी मदद मिलती है. हरित जीवन शैली में जापान का इनोवेशन वाकई प्रेरणादायक है’, तो एक ने लिखा है, ‘यह आइडिया बाहर से तो शानदार है ही, कार के अंदर से भी शानदार है’.