जागरण संवाददाता, जौनपुर। क्षेत्र के परसौड़ी गांव के समीप बाइक व आटो रिक्शा की टक्कर में चालक और दो महिला समेत कुल पांच लोग घायल हो गए जिसमे दो की हालत गम्भीर है।
रविवार देर शाम आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर परसौड़ी गांव के समीप देवगांव से वाराणसी की तरफ जा रहे बाइक से विपरीत दिशा से आ रहे आटो रिक्शा से जोरदार टक्कर हो गई। दोनो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बाइक सवार 32 वर्षीय नूरे आलम के साथ उनकी 18 वर्षीय बहन नुरसबा व उनकी 32 वर्षीय रिश्तेदार दिलशना और 6 वर्षीय उनकी बेटी जया घायल हो गई।
बाइक सवार सभी कंजहित थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ निवासी है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ही मोटरसाइकिल पर कुल चार लोग सवार थे जिसके कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और आटो रिक्शा से टकरा गई। दूसरी तरफ टेम्पो चालक टोनी राय निवासी सिद्दीपुर शिवपुर वाराणसी के भी सिर में गम्भीर चोटें आई हैं ।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेन्स से नजदीकी सीएचसी वाराणसी के चोलापुर भेजा। जहाँ पर नूरे आलम और दिलशना कि स्थिति गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया । पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आवश्यक करवाई कर रही है।