प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने सोमवार को परियोजना विभाग की टीम के साथ ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क का जायजा लिया।
वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव तक बनी इस सड़क का विस्तार करते हुए यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 120 मीटर चौड़ी सड़क तक बनाने के निर्देश दिए। इसके बनने से गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा के लोग नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंच सकेंगे। एसीईओ ने घंघोला गोलचक्कर बनाने के लिए भी विशेषज्ञ सलाहकार से डिजाइन बनवाने के निर्देश दिए। अधिकारी के मुताबिक, इसके लिए सिंचाई विभाग से बातचीत कर निर्णय लिया जाएगा।
दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चारमूर्ति चौक से सिरसा तक बनी 130 मीटर चौड़ी सड़क से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। नोएडा एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद इस मार्ग पर वाहनों को दबाव और बढ़ जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए चौड़ीकरण का काम भी चल रहा है। अधिकारी के मुताबिक, गोलचक्करों को छोटा करने पर भी विचार किया जा रहा है। कार्ययोजना के मुताबिक 130 मीटर चौड़ी सड़क को यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की 120 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ा जाएगा, ताकि लोग एयरपोर्ट तक पहुंच सकें।
सिरसा गांव के पास अंडरपास बनाने पर विचार
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को पार करने के लिए अंडरपास बनाने पर विचार किया जा रहा है। प्राधिकरण सलाहकार की मदद से इस परियोजना पर जल्द काम शुरू करेगा। इसके साथ ही औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक- 9, 10 और 11 को जोड़ने के लिए घंघोला के पास गोलचक्कर बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने इन स्थानों का मौका मुआयना किया। सलाहकार से गोलचक्कर की डिजाइन बनवाकर कार्य कराने के निर्देश दिए। इससे बुलंदशहर भी आना-जाना आसान हो जाएगा।