पश्चिम मध्य भारत और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटों पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में 13 से 17 अगस्त के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। वहीं बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 13 और तेलंगाना में 13-14 अगस्त को अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। जानते हैं आपके शहर, राज्य में अगले कुछ दिनों तक मौसम कैसा रहेगा...
Video Player is loading.
वर्तमान समय 0:00
/
अवधि 3:41
नवभारत टाइम्स
Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
0
Watch पर देखें
Watch पर देखें
दिल्ली-NCR में कल कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में पिछले दो दिनों तक झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक आसमान अधिकतर बादलों से घिरा रहेगा। जबकि 14 और 15 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में कल कैसा रहेगा मौसम?
प्रदेश में 48 घंटे के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। 13 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 14 अगस्त को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस अवधि में दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य व उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। जिससे बिहार में आज मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। जबकि 14 और 15 अगस्त राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में कल कैसा रहेगा मौसम?
उत्तराखंड के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 6-7 दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। जबकि आज के लिए मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।
शहर अधिकतम तापमान (5 अगस्त) न्यूनतम तापमान (5 अगस्त)
दिल्ली 33°C 25°C
मुंबई 30°C 25°C
कोलकाता 31°C 26°C
चेन्नई 32°C 26°C
पटना 32°C 27°C
अहमदाबाद 32°C 25°C
जयपुर 32°C 26°C
अमृतसर 30°C 27°C
नैनीताल 23°C 18°C
भोपाल 30°C 23°C
लखनऊ 33°C 26°C
हिमाचल में कल कैसा रहेगा मौसम?
हिमाचल में मौसम का कहर जारी है। बारिश-भूस्खलन के चलते कई लोगों की मौत हो गई है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में अगले छह-सात दिनों में हल्की से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। IMD ने जिसमें कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, चंबा और शिमला के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जम्मू-कश्मीर में कल कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, 13 से 18 अगस्त तक लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा। जबकि 14-15 अगस्त को भारी