• Wed, Sep 2025

Kanwar Yatra 2025: संतकबीर नगर कांवड़ यात्रा के लिए बदला यातायात, भारी वाहनों के लिए हाईवे बंद

Kanwar Yatra 2025: संतकबीर नगर कांवड़ यात्रा के लिए बदला यातायात, भारी वाहनों के लिए हाईवे बंद

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े वाहनों के डायवर्जन प्लान को अंतिम रूप दे दिया गया है। 19 जुलाई यानी शनिवार को सुबह आठ बजे से 24 जुलाई की सुबह आठ बजे तक गोरखपुर-अयोध्या मार्ग पर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगी रहेगी। जिले में कहां-कहां से वाहनों को डायवर्ट कर किस मार्ग से भेजना है, इसे तय कर लिया गया है।

एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को 19 जुलाई की सुबह आठ बजे से डायवर्ट कर दिया जाएगा। जनपद की सीमा में प्रवेश करने के लिए कुल छह जगह बैरियर लगाए गए हैं।

इसमें हाईवे पर मगहर दुर्गा मंदिर, कांटे-मुंडेरवा मार्ग, टेमा चौराहा,अंबेडकरनगर-धनघटा मार्ग पर स्थित बिड़हरघाट पुल, बस्ती-मेंहदावल मार्ग पर स्थित बाघनगर,बांसी-नंदौर मार्ग पर सांथा के पास बैरियर लगाए गए हैं। यहां पर आठ दारोगा समेत 50 पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गयी है। बड़े वाहनों को यहां पर रोक दिया जाएगा।
इसी तरह जनपद के भीतर कुल 25 जगह पिकेट लगाकर वाहनों को रोका जाएगा। इसमें तामेश्वरनाथ,बिधियानी, मेंहदावल बाईपास,सरैया बाईपास, बंजरिया, हाईवे पर सोनी होटल, भुवरिया चौराहा, मंझरिया चौराहा,मोती तिराहा,गाेला बाजार,धनघटा,लोहरैया,पौली चौराहा,बंसवारी, नाथनगर,मैनसिर,नंदौर,बखिरा के सहजनवां तिराहे पर,हरदी पुलिया,ढ़ोढया नहर पुलिया,दुर्गजोत, सेमरियावां, टड़वरिया चाैराहा व मेंहदावाल रोडवेज तिराहा शामिल है।