• Thu, Jan 2026

Lamborghini Temerario: 0 से 100 km की रफ्तार सिर्फ 2.7 सेकेंड में, जानें कैसी है लैम्बॉर्गिनी की नई स्पोर्ट्स कार

Lamborghini Temerario: 0 से 100 km की रफ्तार सिर्फ 2.7 सेकेंड में, जानें कैसी है लैम्बॉर्गिनी की नई स्पोर्ट्स कार

इंटीरियर डिज़ाइन की बात करें तो ये बेहद ही हाईटेक है जिसमें ग्राहकों को 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 8.4-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और 9.1-इंच को-ड्राइवर स्क्रीन मिल जाता है. केबिन ड्राइवर-सेंट्रिक फीचर्स से लैस है. कार में कुल कुल 13 ड्राइविंग मोड ऑफ़र किए गए हैं - जिसमें सिटी-फ्रेंडली सिट्टा, बैलेंस्ड स्ट्राडा, डायनेमिक स्पोर्ट और ट्रैक-फ़ोकस्ड कोर्सा शामिल हैं.