इसी बीच जोरदार आवाज के साथ ट्रेन झटके साथ रुक गई। ट्रेन के इस तरह रुकते ही यात्री ट्रेन से उतरकर इधर-उधर भागने लगे। लोगों को लगा कि ट्रेन पलट जाएगी। इससे मौके पर अफतरातफरी का माहौल हो गया।
Buy Brass Idols - Handmade Brass Statues for Home & Gifting
एड
Buy Brass Idols - Handmade Brass Statues for Home & Gifting
Luxeartisanship
अधिक जानें
call to action icon
यात्रियों ने बताया कि परसा बाजार स्टेशन के आगे नत्थूपुर के क्रासिंग के पास ट्रेन के गुजरने के दौरान एक बाइक की ट्रेन से जोरदार टक्कर हो गई। बाइक ट्रेन मे फंस गई। हालांकि, गनीमत यह रही कि बाइक चालक बाल-बाल बच गया। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए लेकिन तब तक बाइक से ट्रेन टकरा चुकी थी। काफी मुश्किल से बाइक को ट्रेन से निकाला गया।
यह भी पढ़ें- कोसी एक्सप्रेस से निकला धुआं, ट्रेन से कूदकर भागने लगे यात्री; मची अफरातफरी
बाइक और ट्रेन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्रियों को किसी धमाके का एहसास हुआ। इस हादसे में ट्रेन के इंजन को काफी नुकसान पहुंचा है। यात्रियों के मुताबिक स्थिति हालत ऐसी हो गई थी कि ट्रेन पटना जंक्शन से दूर रहती तो ले जाना मुश्किल हो जाता।
यह भी पढ़ें- बिहार में एक और रूट पर नमो भारत ट्रेन चलेगी, 2 शहरों में विकल्प देख रहा रेलवे
लगा ट्रेन अब पलट जाएगी…
मेमू ट्रेन में सवार यात्री राजेश ने बताया कि वह पहले कोच में बैठे थे। ट्रेन में तेज आवाज के साथ ट्रेन झटके से रुकी। पता चला बाइक ट्रेन में फंसी थी उसकी आवाज से लग रहा था ट्रेन अब पलट जाएगी। देर रात मौके पर आरपीएफ पहुंची और ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक को निकाला गया। यात्री आधे घंटे की देरी से पटना जंक्शन पहुंचे।