लखनऊ में अमौसी इंडस्ट्रियल इलाके में इंडियन ऑयल का डिपो है। यहां से टैंकरों में ऑयल भर सप्लाई के लिए जाता है। डिपो से ऑयल लेने जाने से पहले टैंकर यार्ड में खड़े रहते हैं। शुक्रवार को दोपहर करीब 12:30 बजे में इंडियन आयल के डिपो के एक टैंकर में आग लग गई। देखते-देखते ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं। बगल में खड़े दूसरे टैंकर तक आग पहुंच गई। वह टैंकर भी धूं-धूंकर जलने लगा।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में बिजली कटौती से मचा हाहाकार, रिकॉर्ड मांग से शहर की व्यवस्था चरमराई
लखनऊ में अमौसी स्थित इंडियन ऑयल डिपो के पास अनौरा गांव में तेल के टैंकर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। पास में खड़े एक और टैंकर में आग पकड़ ली। इंडियन ऑयल के टैंकर में आग लगने की सूचना मिलते ही सरोजनी नगर एफएसओ दमकल की गाडियों के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसओ सरोजनीनगर सुमित प्रताप सिंह ने बताया कि तीन टैंकर आग की चपेट में आए है। एक घंटे में आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। इस दौरान क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।