• Tue, Sep 2025

मची चीख-पुकार, पटरी उखड़ी देखकर सहम गए यात्री... 27 मिनट तक खड़ी रही जनशताब्दी एक्सप्रेस

मची चीख-पुकार, पटरी उखड़ी देखकर सहम गए यात्री... 27 मिनट तक खड़ी रही जनशताब्दी एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता, आगरा। मंगलवार सुबह 10.50 बजे। यात्री गणेश कुमार ने कर्मचारी से पानी की बोतल मांगी। अपने बैग से मैगजीन निकालकर पढ़ने लगी। तभी तेज झटका लगा और मैगजीन हाथ से छूटकर गिर पड़ी। चेयरकार में बैठे गणेश सहित अन्य यात्रियों की यही स्थिति थी। किसी का सिर आगे की सीट से टकरा गया तो खुद को बचाने में किसी का हाथ मुड़

इमरजेंसी ब्रेक लगाने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। लूप लाइन पर ट्रेन के रुकने पर कई यात्री उतर गए। घटना की जानकारी के लिए लोको पायलट की तरफ बढ़ने लगे।

27 मिनट तक खड़ी रही जनशताब्दी एक्सप्रेस
सामने का नजारा देखकर यात्री सहम गए। कुछ मीटर की दूरी पर ही पटरी को उखड़ाने का कार्य चल रहा था। खराब कंट्रोलिंग के कारण यात्रियों और पटरी पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की जिंदगी को खतरा पैदा हो गया था। वहीं जनशताब्दी एक्सप्रेस 27 मिनट तक खड़ी रही।

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
लूप लाइन की शुरुआत में नहीं उखड़ी थी पटरी
होडल सहित अन्य स्टेशनों में एक से तीन लूप लाइन दी जाती हैं। लूप लाइन की लंबाई 650 से 750 मीटर तक होती है। मुख्य ट्रैक से निकाल जाता है और फिर उसी से जोड़ दिया जाता है। ट्रेनों को पास आउट करने के लिए इसका प्रयोग होता है। नियमित अंतराल में लूप लाइन की मरम्मत की जाती है। मंगलवार सुबह कई जगहों पर यह कार्य चल रहा था।