• Wed, Sep 2025

मिडिल क्लास वालों के लिए होंडा ने लॉन्च की सस्ती बाइक, Hero Xtreme को देगी टक्कर

मिडिल क्लास वालों के लिए होंडा ने लॉन्च की सस्ती बाइक, Hero Xtreme को देगी टक्कर

भारतीय बाजार में होंडा ने CB125 Hornet और Shine 100 DX को पेश करने के बाद अब इनके कीमतों की घोषणा कर दी है. वाहन निर्माता कंपनी ने CB125 Hornet की शुरुआती कीमत ₹ 1.21 लाख (एक्स-शोरूम) रखी है. जबकि Shine 100 DX की शुरुआती कीमत ₹ 74,959 (एक्स-शोरूम) है. दोनों मोटरसाइकिलों की डिलीवरी अगस्त 2025 के मध्य से शुरू होने वाली है

CB125 Hornet डिजाइन
CB125 Hornet, 125cc कम्यूटर स्पोर्ट सेगमेंट में होंडा की नई पेशकश है. इसके शार्प, मस्कुलर डिजाइन में फ्यूल टैंक, कवर और बोल्ड पेंट स्कीम शामिल हैं जो इसके स्ट्रीट-ओरिएंटेड को दिखाता है. इस मोटरसाइकिल में गोल्डन यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक हैं, जो बेहतर हैंडलिंग और राइड क्वालिटी देता हैं.

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ

CB125 Hornet 
CB125 Hornet
CB125 Hornet डिजाइन