पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में मंगलवार सुबह एक घर में एक व्यक्ति ने 39 वर्षीय महिला पर हमला कर उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी और दो अन्य को घायल कर दिया. मृतक महिला की पहचान नुसरत (39) के रूप में हुई है. जब नुसरत को बचाने के लिए उसकी बेटी और उसकी जेठानी पहुंची तो आरोपी ने नुसरत की बेटी और पर जेठानी पर भी हमला कर दिया. आरोपी ने नुसरत की बेटी की उंगली काट दी.
घायलों का का नाम अकबरी (42) और उसकी बेटी सानिया (20) हैं. अकबरी और सानिया को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी का नाम इस्तेखार अहमद उर्फ बब्बू (49) है. मृतक महिला आरोपी की दूर की बहन लगती थी. पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 8:05 बजे पीसीआर कॉल आई. इसमें ख्याला स्थित जेजे कॉलोनी में हत्या की सूचना दी गई.
इसलिए कर दी हत्या-
एक अधिकारी ने कहा कि स्थानीय पुलिस स्टेशन की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची. नुसरत को घर की दूसरी मंजिल पर मृत पाया गया, जबकि दो घायलों को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी इस्तेखार अहमद ने नुसरत की हत्या इसलिए कि क्योंकि उसको शक था कि महिला ने उसकी बीवी को किसी और के साथ भगाने में मदद की है.
पुलिस सुत्रों के अनुसार, आरोपी गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला है. वो मंगलवार को सुबह सात बजे नुसरत के घर पहुंचा. जब आरोपी नुसरत के घर पहुंचा तो वो सो रही थी. जब नुसरत उठी तो उसने देखा कि इस्तेखार अहमद उसके घर पर है. फिर उसने आरोपी से चाय लेकर आने की बात कही और चाय लाने जाने लगी. आरोपी टिफिन के एक बॉक्स में चापड़ छिपाकर लाया था.
छाती और गर्दन पर हमला किया-
इस्तेखार अहमद ने वही चापड़ निकाला और नुसरत की छाती और गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. नुसरत की बेटी सानिया और उसकी जेठानी अकबरी उसे बचाने के लिए दौड़ीं. आरोपी ने नुसरत की बेटी सानिया की उंगली काट दी. नुसरत की जेठानी की गर्दन और सिर पर हमला कर दिया. आरोपी की शादी यास्मिन नाम की युवती से हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. इस्तेखार अहमद कुछ नहीं करता था.
इससे यास्मिन बहुत दुखी थी. यास्मिन ने ये बात ख्याला में रहने वाली इस्तेखार की दूर की बहन नुसरत को बताई. नुसरत ने इस्तेखार कई बार बहुत समझाया, लेकिन इस्तेखार में कोई सुधार नहीं आया. फिर लगभग डेढ़ साल पहले नुसरत ने इस्तेखार की बीवी की शादी अपने एक जानकार से करा दी. फिर यास्मिन इस्तेखार को छोड़कर चली गई. इसी बात से इस्तेखार नाराज था और उसने नुसरत की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें:दिल्ली के मेट्रो स्टेशन में युवती ने की सुसाइड की कोशिश, अचानक प्लेटफार्म से लगा दी छलांग, फिर