• Tue, Sep 2025

Maruti e‑Vitara के सामने कौन टिकेगा? Creta EV, Curvv EV, ZS EV या BE 6...किसका पलड़ा भारी

Maruti e‑Vitara के सामने कौन टिकेगा? Creta EV, Curvv EV, ZS EV या BE 6...किसका पलड़ा भारी

Maruti Suzuki e‑Vitara का प्रोडक्शन कंपनी के गुजरात स्थित प्लांट से शुरू हो चुका है और अब ये कार भारत से 100 देशों में एक्सपोर्ट होगी. ये Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जो भारत से एक्सपोर्ट होगी. देश में इसका मुकाबला सीधे Hyundai Creta Electric, Tata Curvv EV, MG ZS EV और Mahindra BE 6 से माना जा रहा है. e‑Vitara में 49 kWh और 61 kWh बैटरी पैक दिया गया है.

इस कार में 7 एयरबैग और लेवल‑2 ADAS जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसका मतलब है कि यह कीमत और फीचर्स के मामले में इन लोकप्रिय फैमिली EV SUVs के बीच खड़ी होगी. अब भारतीय ऑटो बाजार में इस कार का सीधा मुकाबला जिन गाड़ियों से होगा, वो इसके सामने कहां खड़ी होती हैं. इस आर्टिकल में इसी की जानकारी दी गई है.

Hyundai Creta Electric: कीमत, रेंज और फीचर्स
कीमत: Hyundai Creta Electric की एक्स‑शोरूम कीमत लगभग ₹17.99 लाख से शुरू होती है और करीब ₹24.4 लाख तक जाती है (वेरिएंट के मुताबिक).
बैटरी और रेंज: 42 kWh और 51.4 kWh बैटरी ऑप्शन मिलते हैं. छोटी बैटरी पर करीब 390 किमी और बड़ी बैटरी पर करीब 473 किमी तक की रेंज मिल जाती है.

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
चार्जिंग: 11 kW AC चार्जिंग से 4 घंटे में 10-100 फीसदी तक चार्ज. 50 kW DC फास्ट चार्ज सपोर्ट से 55–60 मिनट में 10–80% DC चार्जिंग हो जाती है. 
फीचर्स और सेफ्टी: पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360° कैमरा, लेवल‑2 ADAS, मल्टी‑एयरबैग, ESC, रिजन ब्रेकिंग, कनेक्टेड कार फीचर्स, बड़े टचस्क्रीन और डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स वेरिएंट के हिसाब से मिलते हैं.
Tata Curvv EV: कीमत, रेंज और फीचर्स