• Wed, Sep 2025

मस्क की TESLA के साथ भारत में हो गया खेल, 27 लाख की गाड़ी पर 33 लाख का टैक्स!

मस्क की TESLA के साथ भारत में हो गया खेल, 27 लाख की गाड़ी पर 33 लाख का टैक्स!

दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारत में कदम रख ही लिया. मुंबई में टेस्ला का पहला शोरूम खुल गया है,और कंपनी ने अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक कार मॉडल Y को भारत में लॉन्च कर दिया है. लेकिन इस गाड़ी की कीमतें देखकर लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. वजह है भारत में टेस्ला की कारों पर भारी-भरकम टैक्स, जिसके चलते 27 लाख की कार की कीमत 60 लाख तक पहुंच रही है.

टेस्ला की कारें इतनी महंगी क्यों?
टेस्ला ने अपनी मॉडल Y कार को दो वेरिएंट में पेश किया है. टेस्ला की भारतीय वेबसाइट के मुताबिक, एक मॉडल की कीमत 59.89 लाख रुपये और दूसरे की 67.89 लाख रुपये है. अब ये कीमतें सुनकर कई लोगों का सिर चकरा गया, क्योंकि अमेरिका में यही कार टैक्स के साथ करीब 33 लाख रुपये में मिलती है. तो फिर भारत में इतनी महंगी क्यों? जवाब है- टैक्स!

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
दरअसल, टेस्ला अभी अपनी गाड़ियां भारत में नहीं बना रही. ये कारें चीन में बनती हैं और वहां से आयात होकर भारत आ रही हैं. भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 70 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगती है. इसके अलावा, 30 फीसदी लग्जरी टैक्स भी चुकाना पड़ता है. यही वजह है कि कार की कीमत का लगभग आधा हिस्सा टैक्स के रूप में सरकार के खजाने में जा रहा है.