Kia Syros EV काफी हद तक अपने ICE वर्जन की तरह ही दिखेगी, लेकिन ईवी वर्जन के लिहाज से डिजाइन में कुछ बदलाव देखे जाएंगे. जैसे इसमें विंडो लाइन, रूफ रेल्स, पिलर, शार्क फिन एंटीना और बॉडी कलर के ORVMs ICE वर्जन की तरह ही हैं. इन सभी डिजाइन एलिमेंट्स को ICE मॉडल की तरह बरकरार रखा जा सकता है. यहां तक कि आगे और पीछे की लाइटिंग एलिमेंट्स को भी नहीं बदला गया है.
Expand article logo  पढ़ना जारी रखें
 होम पेज पर वापस जाएँ
इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
लॉन्च होने पर किआ साइरोस ईवी का मुकाबला एमजी विंडसर ईवी,टाटा पंच और नेक्सन ईवी जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा. यह भारत में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक किआ कार होगी, जिसकी कीमत बेस वेरिएंट के लिए लगभग 14 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप-एंड मॉडव के लिए लगभग 20 लाख रुपये तक जाने की उम्मीद है. वर्तमान में कैरेंस क्लैविस ईवी भारत में किआ की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक MPV है, जिसकी कीमत 17.99 लाख रुपये से 24.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है.