ट्रेंड्स के मुताबिक खासकर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों से 24 से 30 साल के युवा सबसे ज्यादा ट्रैवल कर रहे हैं। Gen Z और मिलेनियल्स अब 2-3 दिन के शॉर्ट ब्रेक में बारिश का मजा लेने निकल रहे हैं । Ixigo के मुताबिक इस मॉनसून में पोर्ट ब्लेयर, तिरुपति, उदयपुर, कोयंबटूर और देहरादून जैसे उभरते डेस्टिनेशंस के लिए फ्लाइट बुकिंग्स में 25–30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बरसात में लोग मुन्नार के चाय के बागानों और कुर्ग के बादलों में डूबे कॉफी एस्टेट्स का आनंद लेना चाह रहे हैं। मेघालय और सिक्किम भी काफी लोग जा रहे हैं। श्रावण के चलते उज्जैन, वाराणसी, बैजनाथ धाम जैसे धार्मिक स्थल भी भीड़ खींच रहे हैं।
Thailand: थाईलैंड घूमने का बना रहे हैं प्लान? आज ही कैंसिल करें ट्रिप, जानें वजह
मॉनसून पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस बार गोवा सरकार ने 'वॉटरफॉल बैन' को हटाया है । वहीं कर्नाटक सरकार भी अगस्त के अंत तक वॉटरफॉल के लिए विशेष टूर पैकेज लॉन्च करने जा रही है। इस बार ट्रैवल ट्रेंड में रेनस्केप शब्द काफी चल रहा हैं यानी बारिश से बचने बजाय, बारिश का मजा लेने का पर्यटन।
अमिताभ बच्चन और आमिर खान की रोल्स रॉयस कारों पर 38 लाख का जुर्माना! इन सब के पीछे है 'KGF' बाबू