आंधी-बारिश…यूपी-बिहार से लेकर हिमाचल तक अलर्ट, दशहरे पर दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम?
अक्टूबर महीने की शुरुआत हो चुकी है. अब भी मौसम बारिश बरसा रहा है. मौसम विज्ञानियों की ओर से कहा गया कि मानसून के वापस लौटने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन देश में मानसून वापस करवट ले रहा है. लौटता मानसून एक बार फिर से कई राज्यों में बारिश बरसाने को तैयार है. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है.