• Wed, Sep 2025

Muzaffarpur Railway Junction के वाहन स्टैंड का टेंडर तीन साल के लिए पांच करोड़ रुपये में हुआ आवंटित

Muzaffarpur Railway Junction के वाहन स्टैंड का टेंडर तीन साल के लिए पांच करोड़ रुपये में हुआ आवंटित

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur Railway Junction: पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में ई-नीलामी माड्यूल के माध्यम से पांच महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों का टेंडर फाइनल किया गया है। इस प्रक्रिया में मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सबसे ऊंची बोली लगी है।

बाढ़ के मनीष कुमार ने कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग के समीप 1730 स्क्वायर वर्ग मीटर के लिए एक साल के लिए 1.44 करोड़ रुपये की बोली लगाकर यह टेंडर प्राप्त किया है। यह टेंडर तीन साल के लिए है, जिसमें उन्हें रेलवे को कुल पांच करोड़ चार लाख रुपये देने होंगे। प्रतिदिन उन्हें रेलवे को 47 हजार रुपये का भुगतान करना होगा।

SEBI Registered Analysts Send You Daily Trade Ideas
एड
SEBI Registered Analysts Send You Daily Trade Ideas
Teji Mandi
call to action icon
इससे पहले प्रभाकर एंड कंपनी को 2472 स्क्वायर वर्ग मीटर में डेढ़ गुना जगह मिली थी, जिसके लिए उन्हें रेलवे को तीन साल में तीन करोड़ 60 लाख रुपये का भुगतान करना था। पिछले वर्ष आरएलडीए ने दो स्क्वायर वर्ग मीटर जमीन ले ली थी, जिसके कारण टेंडर की राशि में कमी आई थी।
इसके अलावा, मुजफ्फरपुर के साथ-साथ खुदीराम बोस पूसा, बेगूसराय, मानसी और महेशखूट जंक्शन का भी पार्किंग स्टैंड ई-टेंडर के माध्यम से आवंटित किया गया है। सोनपुर के सीनियर डीसीएम ने बताया कि वाहन स्टैंड के टेंडर से रेलवे के राजस्व में भारी वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि विभाग ने सुगम, पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्री-बिड मीटिंग्स का आयोजन किया था, जिसमें निविदाकारों को सभी जानकारी दी गई और उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। इस सकारात्मक पहल का परिणाम यह रहा कि मंडल को बड़े पैमाने पर राजस्व प्राप्त हुआ है।