• Wed, Sep 2025

न धूप की चिंता न भीड़ की फिक्र, 40 डिग्री गर्मी में घंटों तक लाइन में लगे हैं भक्त, खाटू श्याम जी फिर भी चल सको तो चलो...

न धूप की चिंता न भीड़ की फिक्र, 40 डिग्री गर्मी में घंटों तक लाइन में लगे हैं भक्त, खाटू श्याम जी फिर भी चल सको तो चलो...

जयपुर: निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर शुक्रवार को सीकर जिले के खाटूश्याम मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में पहुंचने लगे। भीषण गर्मी के बावजूद भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी और लोग घंटों तक लाइनों में खड़े होकर दर्शन के लिए इंतजार करते रहे। लेकिन ऐसा लगता है श्याम भक्तों के लिए ये मुश्किलें कोई बाधा हैं