पहला हादसा पंजाब प्रांत के चाकवाल जिले में हुआ, जहां इस्लामाबाद से लाहौर जा रही एक यात्री बस मोटरवे पर धोख सियाल के पास खाई में गिर गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 18 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।
Earn a Global B.Sc. Degree
एड
Earn a Global B.Sc. Degree
BITS Pilani Digital
call to action icon
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बस हादसे में घायल लोगों को तुरंत कल्लर कहार ट्रॉमा सेंटर और डीएचक्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में गंभीर रूप से घायल लोगों को रावलपिंडी के होली फैमिली अस्पताल भेजा गया।
हादसा के बाद बस का ड्राइवर मौके से भाग गया। हालांकि, मोटरवे पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और ड्राइवर की तलाश जारी ह। पुलिस ने कहा कि हादसे के जिम्मेदारों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
कहां हुआ दूसरा हादसा
दूसरा हादसा सिंध प्रांत के जामशोरो जिले में कराची से हैदराबाद जा रही एक यात्री कोच एम-9 मोटरवे पर एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें कोच का कंडक्टर और ट्रक का ड्राइवर शामिल है। इस हादसे में 8 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
पाकिस्तानी पासपोर्ट को मिला नीचे से चौथा स्थान, यमन और सोमालिया के साथ मिली जगह; भारत की रैंकिंग सुधरी