• Tue, Sep 2025

Railway News: रेलवे ने कई ट्रेनों की टाइमिंग में किया बदलाव, 18 का संचालन प्रभावित; यहां देखें पूरा शेड्यूल

Railway News: रेलवे ने कई ट्रेनों की टाइमिंग में किया बदलाव, 18 का संचालन प्रभावित; यहां देखें पूरा शेड्यूल

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल स्थित सानेहवाल-अमृतसर खण्ड पर निर्माण कार्य चल रहा है। कार्य पूरा करने के लिए रेलवे प्रशासन ने विभिन्न तिथियों में ट्रेनों का ब्लाक लिया है। जिसके चलते विभिन्न तिथियों में 18 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेनें नियंत्रित व मार्ग परिवर्तित कर संचालित की जाएगी।

नियंत्रित होने वाली प्रमुख ट्रेनें
22 जून को चलने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस, अमृतसर से 20 मिनट पुनर्निर्धारित कर तथा मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
22 जून को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, अमृतसर से 25 मिनट पुनर्निर्धारित कर तथा मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
11 जून को चलने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, अमृतसर से 35 मिनट पुनर्निर्धारित कर तथा मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
21 जून को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें- UP में लगेगा आठ हजार करोड़ का सोलर-बायोफ्यूल प्लांट, हजारों को मिलेगा रोजगार