• Wed, Sep 2025

राजस्थान में बारिश का दौर, 20 जून तक मानसून की संभावना

राजस्थान में बारिश का दौर, 20 जून तक मानसून की संभावना

जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मरूधरा में मानसून की एंट्री की आगामी 20 जून तक होने वाली है.

 इससे पहले भी राजस्थान के अधिकांश जिलों में मानसून की तरह ही बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई इलाकों में जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो रहा है. कई जिलों के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. राजस्थान के अधिकांश जिलों से तापमान में गिरावट से गर्मी का असर पूरी तरीके से खत्म हो चुका है.

Fun spells C-R-O-C-S
एड
Fun spells C-R-O-C-S
Crocs India
अधिक जानें
call to action icon
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गई. पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक वर्षा झालरापाटन(झालावाड़) व रामगंजमंडी(कोटा) में 81 एमएम दर्ज की गई. इसके अलावा तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 41.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान जालौर में 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता औसत मात्रा 25 से 80 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
ये रहा अधिकतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 30.7 डिग्री, अलवर 31.5 डिग्री, जयपुर में 30.4 डिग्री, सीकर में29.0 डिग्री, कोटा में 36.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 35.9 डिग्री, बाड़मेर में 40.8 डिग्री, जैसलमेर में 41.6 डिग्री, जोधपुर में 39.3 डिग्री, बीकानेर में 36.1 डिग्री, चूरू में 31.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 37.5 डिग्री और माउंट आबू में 28.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.