• Wed, Sep 2025

रेलवे ने बदले नियम, 24 घंटे पहले मिलेगी कन्फर्म टिकट की जानकारी, ऐसे करें पता

रेलवे ने बदले नियम, 24 घंटे पहले मिलेगी कन्फर्म टिकट की जानकारी, ऐसे करें पता

Alwar Railway Station: गर्मियों की छुट्टियों में लोग यात्रा के लिए ट्रेन का उपयोग कर रहे हैं. ऐसे में रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर आई है. भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट बनाने के नियमों में बदलाव किया है. अब ट्रेन का चार्ट 4 घंटे पहले नहीं, बल्कि 24 घंटे पहले तैयार किया जाएगा, जिससे यात्रियों को पहले ही पता चल जाएगा कि उनका टिकट कंफर्म है या नहीं.

रेलवे पहले चार्ट 4 घंटे पहले और दूसरा चार्ट 30 मिनट पहले बनाता था. यह नियम तत्काल टिकट पर लागू नहीं होगा. फिलहाल इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बिकानेर डिवीजन में लागू किया गया है, जहां ट्रेन के रवाना होने से 24 घंटे पहले चार्ट तैयार किया जा रहा है. जल्द ही यह व्यवस्था अन्य डिवीजनों में भी लागू होगी. अब ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट 24 घंटे पहले बनेगा, जिससे यात्रियों को टिकट कंफर्मेशन की जानकारी पहले ही मिल जाएगी.
रिजर्वेशन चार्ट के नए नियमों का फायदा

रिजर्वेशन चार्ट के नए नियमों का फायदा यह है कि यात्रियों को पहले ही पता चल जाएगा कि उन्हें कौन-सी सीट मिली है और वेटिंग लिस्ट का क्या स्टेटस है. अगर टिकट कंफर्म नहीं होता, तो उनके पास तत्काल टिकट का विकल्प रहेगा.

रिजर्वेशन चार्ट के नए नियमों का फायदा ऐसे उठाए

तत्काल टिकट की बुकिंग ट्रेन के मूल स्टेशन से रवाना होने से 24 घंटे पहले शुरू होती है. यदि ट्रेन रात 11:00 बजे रवाना होती है, तो एसी का तत्काल टिकट एक दिन पहले सुबह 10:00 बजे और स्लीपर क्लास का 11:00 बजे बुक होगा. रेलवे के अनुसार, रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद 30 मिनट पहले आरएसी और नॉन एसी क्लास का वेटिंग टिकट कैंसिल करने पर 60 रुपये और एसी क्लास का वेटिंग टिकट कैंसिल करने पर 65 रुपये शुल्क लगेगा.

यह भी पढ़ें:

बंपर पैदावार लेकिन जेबें खाली…, प्याज के गिरते दामों ने किसानों की उड़ाई नींदे, वजह कर देगी हैरान