• Wed, Sep 2025

रेलयात्रियों के लिए प्रशासन का तोहफा, 68 रेलसेवाओं का इन विभिन्न स्टेशनों पर होगा ठहराव

रेलयात्रियों के लिए प्रशासन का तोहफा, 68 रेलसेवाओं का इन विभिन्न स्टेशनों पर होगा ठहराव

जागरण संवाददाता, हिसार। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं के लिए 68 रेलसेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 14716 जयपुर-हिसार रेलसेवा 19 अगस्त से जयपुर से प्रस्थान करेगी।

जयपुर-हिसार ट्रेन अब झाड़ली में रुकेगी
यह झाड़ली स्टेशन पर 01.08 बजे आएगी व 01.10 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 14727 श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज रेलसेवा 19 अगस्त से गंगानगर से प्रस्थान करेगी वह नांगल मूंदी स्टेशन पर 05.12 बजे आएगी व 05.13 बजे प्रस्थान करेग।

ㅤ ㅤ
एड
ㅤ ㅤ
ㅤ ㅤ
call to action icon
गाड़ी संख्या 22175 नागपुर-जयपुर रेलसेवा 21 अगस्त से नागपुर से प्रस्थान करेगी वह आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर 09.37 बजे आएगी व 09.39 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 22176 जयपुर- नागपुर रेलसेवा 22 अगस्त से जयपुर से प्रस्थान करेगी। यह आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर 18.09 बजे आएगी व 18.11 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 16311 श्रीगंगानगर-तिरूवंतपुरम रेलसेवा 19 अगस्त से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी। वह लूनी स्टेशन पर 00.06 बजे आएगी व 00.08 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 16312, तिरूवंतपुरम- श्रीगंगानगर रेलसेवा 23 अगस्त से तिरूवंतपुरम से प्रस्थान करेगी। वह लूनी स्टेशन पर दोपहर 2.38 बजे आएगी व 2.40 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 22737 सिकंदराबाद-हिसार रेलसेवा 19 अगस्त से सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाई
यह लूनी स्टेशन पर 07.06 बजे आएगी व 07.09 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 22738 हिसार-सिकंदराबाद रेलसेवा 22 अगस्त से हिसार से प्रस्थान करेगी। वह लूनी स्टेशन पर 00.36 बजे आएगी व 00.39 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 22915 बांद्रा टर्मिनस-हिसार रेलसेवा 18 अगस्त से बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। वह लूनी स्टेशन पर 03.05 बजे आएगी व 03.07 बजे प्रस्थान करेगी।

Cheapest Fares On Makemytrip™
एड
Cheapest Fares On Makemytrip™
MakeMyTrip
call to action icon
गाड़ी संख्या 22916 हिसार-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा 19 अगस्त से हिसार से प्रस्थान करेगी। यह लूनी स्टेशन पर 00.36 बजे आएगी व 00.38 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 22931, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर रेलसेवा 22 अगस्त से बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। यह लूनी स्टेशन पर 03.05 बजे आएगी व 03.07 बजे प्रस्थान करेगी।