उद्घाटन ट्रेन शाम 07.50 बजे डेहरी ऑनसोन स्टेशन और रात 08.10 बजे सासाराम जंक्शन पहुंची। नई ट्रेन के स्वागत में रेलवे की ओर से इन दोनों स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें स्थानीय सांसद, विधायक के अलावा भाजपा, जदयू समेत राजनीतिक दलों के गणमान्य लोग और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Sindhauli - Dads Love This Fat Loss Tool
एड
Sindhauli - Dads Love This Fat Loss Tool
Home Fitness Hack
अधिक जानें
call to action icon
डीडीयू रेल मंडल के डीआरएम उदय सिंह मीणा ने सासाराम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। डीडीयू मंडल के सीनियर डीएसटी विवेक सौरव को नोडल पदाधिकारी बनाया गया। सांसद मनोज कुमार ने सासाराम में ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
सांसद ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते वे क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका हमेशा प्रयास रहता है कि सासाराम जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलें। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर रेलवे के डेहरी सेक्शन के सहायक अभियंता राकेश कुमार कर्ण, इंजीनियर वर्क इंस्पेक्टर रविकांत सिंह, स्टेशन प्रबंधक कौशल किशोर पांडेय, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार सहित अन्य रेल अधिकारी उपस्थित थे।
गाड़ी संख्या 13435/13436 मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत ट्रेन 24 जुलाई से नियमित रूप से चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार शाम 07.25 बजे मालदा टाउन से रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 06.25 बजे डेहरी ऑनसोन, 06.44 बजे सासाराम जंक्शन और 07.16 बजे भभुआ रोड स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार यह ट्रेन शुक्रवार शाम 06.40 बजे गोमतीनगर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 04.18 बजे भभुआ रोड, 05.02 बजे सासाराम जंक्शन और 05.20 बजे डेहरी पहुंचेगी। अप दिशा में यह ट्रेन 20.15 घंटे में 941 किलोमीटर की दूरी तय कर गोमतीनगर पहुंचेगी। इसी तरह, डाउन दिशा में यह ट्रेन गोमतीनगर से मालदा टाउन तक का सफर 22 घंटे में पूरा करेगी।
रेलवे अधिकारियों को बधाई
वहीं, यात्री संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के लोगों ने जिले के दोनों महत्वपूर्ण स्टेशनों पर अमृत भारत ट्रेन के ठहराव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ-साथ रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को बधाई दी है। सासाराम रेल फैन के श्याम सुंदर पासवान, काशिफ कमाल, जयप्रकाश नारायण गुप्ता, रोशन कुशवाहा, शुभम पांडेय, ऋतुराज हर्ष, शिवम सिंह आदि ने ड्राइवर और गार्ड का माला पहनाकर स्वागत किया।
इसके लिए प्रधानमंत्री, रेल मंत्री और रेलवे अधिकारियों को बधाई दी। वहीं, पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के जावेद अख्तर, कुंडल सिंह, धनंजय मेहता, प्रवीण कुमार, काजल कुमारी, पूजा कुमारी, प्रियंका पांडेय, मीरा देवी, लोकेश तिवारी आदि ने रेलवे अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।