• Mon, Sep 2025

Safari और Hector की छुट्टी करने आ रही है ये नई 7-सीटर SUV, फेसलिफ्ट में ये फीचर्स बदल देंगे गेम

Safari और Hector की छुट्टी करने आ रही है ये नई 7-सीटर SUV, फेसलिफ्ट में ये फीचर्स बदल देंगे गेम

2026 Mahindra XUV700 Facelift: 2021 में लॉन्च हुई महिंद्रा XUV700 SUV ने कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में बंद हो चुकी XUV500 की जगह ले ली. अपनी शानदार स्टाइलिंग, फीचर्स से भरपूर केबिन, बेहतरीन सेफ्टी रेटिंग और बेहतरीन ड्राइविंग कैपेसिटी के साथ ये SUV तुरंत हिट हो गई और चार साल बाद भी अपने सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए हुए है.

लॉन्च टाइमलाइन
अपडेटेड XUV700 2026 की पहली छमाही में आने वाली है. प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट में, यह टाटा सफारी, हुंडई अल्काजार और एमजी हेक्टर प्लस को टक्कर देती रहेगी.

XEV 9e से इंस्पायर डिजाइन
स्पाई फोटो से पता चलता है कि 2026 महिंद्रा XUV700 फेसलिफ्ट में महिंद्रा की नई जनरेशन की इलेक्ट्रिक SUV XEV 9e से इंस्पायर डिजाइन होगा. इसके फ्रंट में बड़े बदलाव होंगे,जिसमें ज़्यादा तिरछी वर्टिकल स्लैट्स वाली नई डिजाइन की ग्रिल,नए ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप, नए सिग्नेचर एलईडी डीआरएल और नए डिजाइन वाला निचला हिस्सा शामिल होगा. साइड और रियर प्रोफाइल में ज्यादातर बदलाव नहीं होने की संभावना है.
ट्रिपल स्क्रीन सेटअप
केबिन का मेन फोकस ट्रिपल स्क्रीन सेटअप होगा जैसा कि हमने XEV 9e में देखा था. ये वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा. डैशबोर्ड को भी नया रूप दिया जाएगा. नई महिंद्रा XUV700 फेसलिफ्ट में हरमन/कार्डन सिस्टम भी दिया जा सकता है. ज़्यादातर मौजूदा फीचर्स मौजूदा मॉडल से ही लिए जाएंगे.

इंजन
नई XUV700 में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए जाएंगे. ये SUV 2.0 लीटर टर्बो mStallion पेट्रोल और 2.0 लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ आती रहेगी, जो 200PS (380Nm पर 200PS) और 155PS (360Nm पर 155PS) की पावर जनरेट करती है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन उपलब्ध रहेंगे.

कीमत
कॉस्मेटिक और फीचर बदलाव को ध्यान में रखते हुए, 2026 महिंद्रा XUV700 फेसलिफ्ट की कीमत में मामूली बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. अभी के समय में, ये SUV लाइनअप 14.49 लाख रुपए से 25.14 लाख रुपए(सभी, एक्स-शोरूम) की कीमत रेंज में उपलब्ध है.