दो स्टेशन में निर्माण कार्य भी बाकी
न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के परिसर में और उसके सामने वाले भाग में आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। दोनों में से किसी तरफ से अब तक स्टेशन मेट्रो लाइन से नहीं जुड़ सका है। जबकि भूतनाथ और जीरो माइल में फिनिशिंग का कार्य तेज गति से चल रहा है। इन दोनों में प्री-फैब्रिकेटेड स्टेशन का निर्माण किया गया है।
यह भी पढ़ें- जमुई-नवादा समेत 7 जिलों में बारिश का अलर्ट, दक्षिण में ठनका; कब तक बरसेंगे बदरा
आईएसबीटी में स्टेशन भवन का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि मलाही पकड़ी स्टेशन का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है। इसमें फिनिशिंग का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। वहीं भूतनाथ के आगे लाइन नहीं जुड़ने के कारण मेट्रो के यहां तक पहुंचाने की संभावना बहुत कम है।
भूतनाथ से खेमनीचक के बीच अबतक नहीं जुड़ी है लाइन
खेमनीचक स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन है। यहां से एक लाइन मीठापुर और दूसरी लाइन मलाही पकड़ी की तरफ जा रही है। लेकिन भूतनाथ स्टेशन के आगे खेमनीचक के बीच अब तक दोनों में एक भी लाइन नहीं जुड़ सकी है। इसके अलावा जीरो माइल स्टेशन के आगे नेशनल हाईवे को पार करते हुए आईएसबीटी को जाने वाली लाइन में भी निर्माण कार्य शेष है। निर्माण एजेंसी द्वारा भूतनाथ से आईएसबीटी होते हुए डिपो के बीच तेज गति से निर्माण कार्य के साथ ही बिजली और पटरी का काम किया जा रहा है। ताकि शुरुआती दौर में भूतनाथ तक मेट्रो का आवागमन कराया जा सके।
यह भी पढ़ें- बिहार में किरायेदार-चालक का ऑनलाइन सत्यापन, सिटीजन सर्विसेज पोर्टल होगा लॉन्च