गहरी गिरावट झेलने वाले शेयर
कई कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को झटका दिया। अकम्स ड्रग्स, तेजस नेटवर्क्स, स्टर्लिंग एंड विल्सन, वोडाफोन आइडिया और ओला इलेक्ट्रिक जैसे शेयरों में पिछले एक साल में 50% से 60% तक की भारी गिरावट दर्ज की गई।
मंदी में भी चमके 200 से अधिक शेयर
हालांकि, इन चुनौतियों और मार्केट की मंदी के बावजूद, कुछ अच्छी खबरें भी रहीं। निफ्टी 500 में शामिल 200 से ज्यादा कंपनियों के शेयरों ने पिछले साल मुनाफा दिलाया। इनमें से लगभग 150 शेयरों में तो 10% या उससे अधिक की बढ़त देखी गई। और तो और, 8 शेयर ऐसे भी रहे जिन्होंने निवेशकों का पैसा सिर्फ एक साल में ही दोगुना कर दिया। आइए, स्वतंत्रता दिवस पर जानें कौन रहे शेयर मार्केट के असली हीरो …
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
1. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE): 191% की धमाकेदार बढ़त
BSE इस सूची में सबसे आगे रहा। पिछले साल 14 अगस्त को इसका शेयर ₹841.67 के निचले स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन उसके बाद इसमें जबरदस्त उछाल आया और यह शेयर 10 जून को ₹3,030 के अपने सालाना उच्चस्तर पर पहुंच गया। यानी, पिछले स्वतंत्रता दिवस से अब तक इसमें करीब 191% की जबरदस्त बढ़त दर्ज हुई।