ट्रेन के गार्ड कोच में बन रही थी चाय, IRCTC से शिकायत करके खुद फंसा पैसेंजर, वीडियो डालते ही रेलवे ने पूछा PNR
लंबी दूरी की ट्रेनों में 1AC, 2AC, 3AC, 3 एसी इकोनॉमी, स्लीपर और जनरल बोगियां होती है। साथ ही, गार्ड कोच, जिसे SLR (सिटिंग कम लगेज रेक) भी कहते हैं। यह कोच ट्रेन के दोनों हिस्सों में होता है, एक गार्ड और दूसरा दिव्यांगों के लिए। इस कोच में सुरक्षा कारणों से सफर करना मना होता है और इसमें केवल अधिकृत स्टाफ ही सफर कर सकता है।
इस बोगी में ब्रेक सिस्टम, सिग्नलिंग डिवाइस और बाकी ऑपरेशन से जुड़े जरूरी स्विच होते हैं, जिसे छेड़ना खतरनाक साबित हो सकता है। इसी के चलते गार्ड कोच में सफर करना मना होता है। लेकिन एक पैसेंजर इसी कोच में बैठे-बैठे चाय के अस्वच्छ तरीके से बनाने का वीडियो बनाता है और उसे सोशल मीडिया पर डाल देता है। जिसके वायरल होते ही वह खुद रेलवे के सवालों का जवाब नहीं दे पाता।रेलवे के सवालों के जवाब में…गार्ड कोच में बैठा हुआ पैसेंजर चाय बनाने वाले IRCTC कर्मचारी का वीडियो बना लेता है। गार्ड कोच में सफर करना कानूनी रूप से गलत है, लेकिन इस प्रकार चाय बनाने को भी सही नहीं ठहराया जा सकता है। वायरल क्लिप में कैटरिंग वाला चाय बनाने के लिए इमर्जन रॉड का उपयोग करता है, जिसे वह स्विच में लगाकर चाय के कंटेनर में डाल देता है, ताकि चाय गरम हो जाए। इस पूरी घटना को पैसेंजर कैमरे में रिकॉर्ड कर लेता है, जिसकी वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है। लेकिन सवाल यह है कि जब गार्ड कोच में सफर करने की अनुमति नहीं है, तो यह पैसेंजर उसमें कैसे सफर कर सकता है? या फिर यह भी हो सकता है कि क्लिप में दिख रहा बंदा गार्ड स्टाफ से संबंधित हो। लेकिन रेलवे के सवाल पर वह जवाब नहीं दे पाता है। X पर इस वीडियो को @Rudra201728 ने पोस्ट करते हुए रेल मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक को टैग किया था। साथ ही, रेलवे को भी टैग किया था। यूजर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ट्रेन नंबर 20806 AP एक्सप्रेस में नई तकनीक वाली चाय बनाने की मशीन है क्या? यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ या नई तकनीक का आविष्कार? इस पर ध्यान दें।